BPL 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट नियम के साथ गली क्रिकेट खेलते दिखे शाकिब अल हसन, लगा भारी जुर्माना - क्रिकट्रैकर हिंदी

BPL 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट नियम के साथ गली क्रिकेट खेलते दिखे शाकिब अल हसन, लगा भारी जुर्माना

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2023 में रंगपुर राइडर्स और फाॅर्च्यून बरिशल के बीच हुए मैच में हुई ये घटना

Shakib Al Hasan (Image Credit- BPL Fancode, Twitter)
Shakib Al Hasan (Image Credit- BPL Fancode, Twitter)

बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन मैदान पर काफी आक्रामक नजर आते हैं। आपने कई बार उनके बारे में सुना होगा कि वह बीच मैदान पर कभी अंपायर तो कभी किसी खिलाड़ी से उलझते हुए नजर आते हैं। वहीं ताजा मामला बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2023 में हुए एक मैच का है।

बता दें कि कल 10 जनवरी को बीपीएल में रंगपुर राइडर्स और फाॅर्च्यून बरिशल के बीच सातवां मैच हुआ। इस मैच में शाकिब अल हसन पर अंपायर से बहस करने के चलते मैच फीस का 15% प्रतिशत जुर्माना लगा है।

इसके अलावा अंपायर से अवमानना के चलते बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के कोड ऑफ कंडक्ट के नियम 2.4 के तहत नुरूल हसन को दंडित किया गया। इसके अलावा, अंपायर के फैसले पर असंतोष दिखाने के लिए अनामुल हक को भी दंडित किया गया है।

फाॅर्च्यून बरिशल की बल्लेबाजी के वक्त हुई ये घटना

मैच में शाकिब अल हसन ने टाॅस जीतकर रंगपुर राइडर्स को बल्लेबाजी करने का मौका दिया। मीरपुर के शेरे ए बांग्ला स्टेडियम में हुए इस मैच में रंगपुर ने शोएब मलिक के 36 गेंदों में 54* रनों की नाबाद पारी की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए।

इसके बाद जब फाॅर्च्यून बरिशल टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसकी तरफ से ओपनिंग करने अनामुल हक और चतुरंगा डिसिल्वा करने आए। इसके बाद लैफ्ट हैंड स्पिन गेंदबाज रकीबुल हसन के हाथों में गेंद देखकर बाउंड्री लाइन पर खड़े शाकिब अल हसन ने डिसिल्वा को स्ट्राइक पर जाने का इशारा किया।

तो वहीं शाकिब की ये चाल देखकर रंगपुर राइडर्स के कप्तान नुरूल हसन ने गेंद ऑफ स्पिनर मेहदी हसन को सौंप दी, इसके बाद राइट हैंड बल्लेबाज अनामुल हक बल्लेबाजी के लिए स्ट्राइक लेने आ गए। इसके बाद फिर नुरूल ने गेंदबाजी में परिवर्तन करते हुए रकीबुल के हाथों में गेंद सौंपी।

हालांकि इसके बाद एक मैच में तगड़ा ड्रामा तब देखने को मिला जब बीच मैदान पर शाकिब अल हसन चप्पल पहन मैदान पर अंपायर और नुरूल हसन से बहस करने पहुंच गए। शाकिब को मैदान पर आते देख दर्शक भी उत्साहित नजर आए।

देंखे वीडियो

close whatsapp