"दिमाग नहीं है...", पाकिस्तान की हार पर बुरी तरह भड़के शोएब अख्तर, मैनेजमेंट को सुनाई खरी-खोटी - क्रिकट्रैकर हिंदी

“दिमाग नहीं है…”, पाकिस्तान की हार पर बुरी तरह भड़के शोएब अख्तर, मैनेजमेंट को सुनाई खरी-खोटी

पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी।

Shoaib Akhtar & Pakistan Team (Photo Source: X)
Shoaib Akhtar & Pakistan Team (Photo Source: X)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान बेहद ही खराब प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहा है। भारत के खिलाफ मैच में टीम तीनों ही डिपार्टमेंट में बुरी तरह फेल रही, उन्हें 6 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर नजर आ रही है।

इस बीच, चिर-प्रतिद्वंदी भारत से हार के बाद पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर ने टीम की जमकर आलोचना की। अख्तर का कहना है कि, पाकिस्तान ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है, वह इससे बिल्कुल भी निराश नहीं है। उन्होंने टीम मैनेजमेंट को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई है।

न मैनेजमेंट को पता है न खिलाड़ियों को- शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम के चयन को लेकर भी नारजागी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि, पूरी दुनिया 6 गेंदों के साथ खेल रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान 5 गेंदबाज और दो ऑलराउंडर के साथ खेल रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा,

“मैं (भारत से हार से) बिल्कुल भी निराश नहीं हूं क्योंकि मुझे पता था कि क्या होगा। आप पांच गेंदबाजों का चयन नहीं कर सकते, पूरी दुनिया छह गेंदबाजों के साथ खेल रही है… आप दो ऑलराउंडरों के साथ जाते हैं लेकिन यह सिर्फ दिमागहीन (Brainless) और नासमझ (clueless) मैनेजमेंट है।”

“मैं वास्तव में निराश हूं। हम बच्चों (पाकिस्तानी खिलाड़ियों) को दोष नहीं दे सकते; खिलाड़ी वैसे ही हैं जैसे टीम मैनेजमेंट है! उन्हें नहीं पता कि क्या करना है। इरादा अलग चीज है, उनके पास रोहित, विराट और शुभमन जैसे स्किल नहीं हैं। न तो उन्हें कुछ पता है, न ही मैनेजमेंट को। वे बिना किसी क्लीयर डायरेक्शन के बस खेलने चले गए हैं। कोई नहीं जानता कि उन्हें क्या करना चाहिए।”

यहां देखें वीडियो-

close whatsapp