Breaking News : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को 10 साल की जेल, कोर्ट ने सिफर मामले में सुनाई सजा - क्रिकट्रैकर हिंदी

Breaking News : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को 10 साल की जेल, कोर्ट ने सिफर मामले में सुनाई सजा

विशेष अदालत के न्यायाधीश अबुल हसनत मुहम्मद ज़ुल्कारनैन ने मंगलवार को यह फैसला सुनाया

Imran Khan. (Photo Source: Twitter)
Imran Khan. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है। सिफर मामले में विशेष अदालत ने पूर्व कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को 10 साल जेल की सजा सुनाई है। अदालत ने देश के आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने पर उनको सजा सुनाई है।

विशेष अदालत के न्यायाधीश अबुल हसनत मुहम्मद ज़ुल्कारनैन ने मंगलवार, 30 जनवरी को यह फैसला सुनाया। इसके साथ ही पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी को भी इसमें 10 साल की सजा सुनाई गई है।

क्या है सिफर मामला ?

सिफर मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है और इमरान खान (Imran Khan) व महमदू कुरैशी पर आरोप है कि उन्होंने राजनयिक फायदे के लिए गुप्त जानकारी को सार्वजनिक कर दिया था। वहीं सत्ता से बाहर होने के बाद इमरान खान (Imran Khan) ने भी आरोप लगाया था कि उन्हें बेखदल करने के पीछे अमेरिका का हाथ है।

शाह खावर बने नए पीसीबी अध्यक्ष

पाकिस्तान क्रिकेट की बात करें तो जका अशरफ (Zaka Ashraf) के हटने के बाद पीसीबी ने अपने चुनाव आयुक्त शाह खावर (Shah Khawar) को अपना नया अंतरिम प्रमुख नियुक्त किया है। शाह खावर अब पीसीबी चुनाव तक कार्यभार संभालेंगे, जो एक महीने के भीतर होने वाले हैं।

पीसीबी के नए अध्यक्ष शाह खावर ने हाल ही में यह बयान दिया कि बोर्ड में लगातार हो रहे बदलाव का पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन से कुछ भी लेना-देना नहीं है। शाह खावर ने 26 जनवरी को लाहौर में मीडिया को बताया कि पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बाकी महत्वपूर्ण चीजों की वजह से हो सकता है, लेकिन पीसीबी की अध्यक्षता में बदलाव इसका कारण बिल्कुल भी नहीं है।

हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि लगातार हो रहे बदलाव से प्रदर्शन प्रभावित हो रहा है। बाबर आजम की सभी प्रारूपों में कप्तानी छोड़ने के बाद शान मसूद के नेतृत्व में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के सामने टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि शाहीन की अगुवाई में टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 1-4 से शिकस्त मिली।

 

close whatsapp