ब्रैंडन मैकुलम ने जोस बटलर की टेस्ट टीम में वापसी के दिए संकेत - क्रिकट्रैकर हिंदी

ब्रैंडन मैकुलम ने जोस बटलर की टेस्ट टीम में वापसी के दिए संकेत

जोस बटलर ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में खेला था।

Jos Buttler. (Photo by Jason O’Brien/PA Images via Getty Images)
Jos Buttler. (Photo by Jason O’Brien/PA Images via Getty Images)

आईपीएल 2022 में शानदार फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड और राजस्थान रॉयल्स (RR) के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर इंग्लैंड टेस्ट टीम में जल्द ही वापसी कर सकते हैं। इंग्लैंड टेस्ट टीम के नए हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम ने उनकी टीम में वापसी करने के संकेत दिए हैं। बता दें, बटलर ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में खेला था, जहां इंग्लैंड को 0-4 से हार झेलनी पड़ी थी। इस सीरीज में बटलर का फॉर्म काफी निराशाजनक रहा था जिसकी वजह से उनको टेस्ट टीम से निकाल दिया गया था।

टेस्ट क्रिकेट में जोस बटलर के आंकड़े उतने अच्छे नहीं रहे हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 100 पारियों में सिर्फ 2 ही शतक अपने नाम किए हैं, वहीं अगर वनडे फॉर्मेट की बात करें तो उन्होंने 123 पारियों में 9 शतक जड़े हैं। आगामी न्यूजीलैंड सीरीज के लिए जोस बटलर की जगह जॉनी बेयरस्टो और बेन फॉक्स को टीम में शामिल किया गया है।

हालांकि इस बीच यह उम्मीद जताई जा रही है कि अब जब ब्रैंडन मैकुलम टेस्ट टीम के नए हेड कोच नियुक्त हुए हैं तो एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट इंग्लैंड की टीम आक्रामक रूख अपना सकती है। मैकुलम खुद अपने समय के विस्फोटक बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की है।

जोस बटलर को लेकर ब्रेंडन मैकुलम ने दिया बड़ा बयान

ब्रैंडन मैकुलम का मानना है कि जब जोस टी-20 क्रिकेट में इतने प्रभावशाली हो सकते हैं तो वो टेस्ट क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। साथ ही उनका ये भी सोचना है कि ऐसे कई टी-20 बल्लेबाज हैं जिनको अगर टेस्ट में सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो वो इस फॉर्मेट में काफी घातक साबित हो सकते हैं।

एनडीटीवी स्पोर्ट्स के हवाले से ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि, “जोस उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें आप तुरंत देखते हैं और सोचते हैं कि वह खेल के एक फॉर्मेट में इतना प्रभावशाली कैसे हो सकता है और टेस्ट क्रिकेट में कुछ नहीं पाया है?”

उन्होंने आगे कहा कि, T20 में ऐसे कई खिलाड़ी है जिनको अगर टेस्ट में मौका दिया जाए तो वो काफी घातक साबित हो सकते हैं। उनका मानना है कि, अगर आप टी-20 में अच्छे हैं तो आपको अपना वही खेल टेस्ट में भी दिखाना चाहिए। ऐसे कई खिलाड़ी है जिन्होंने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

लियम लिविंगस्टोन, मोईन अली और राशिद खान इन सभी खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला हुआ है और बाकी सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर इन सभी खिलाड़ियों को टेस्ट में टीम में शामिल किया जाए तो ये लोग इस फॉर्मेट में भी जरूर अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

close whatsapp