IPL 2023 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं रेहान अहमद - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं रेहान अहमद

टेस्ट डेब्यू में 5 विकेट लेने वाले रेहान अहमद सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं।

Rehan Ahmed and Brendon Mccullum (Pic Source-Twitter)
Rehan Ahmed and Brendon Mccullum (Pic Source-Twitter)

इंग्लैंड टेस्ट टीम के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम ने रेहान अहमद को सलाह दी है कि उनको आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के मिनी ऑक्शन में कोई ना कोई टीम अपने दल में जरूर शामिल करेगी। बता दें, युवा स्पिनर ने अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ एक ही पारी में 5 विकेट झटके थे। उनकी इस शानदार गेंदबाजी की वजह से इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच को अपने नाम किया।

टेस्ट डेब्यू में 5 विकेट लेने वाले रेहान अहमद सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं। बता दें, रेहान अहमद ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में दोनों पारियों को मिलाकर कुल 7 विकेट झटके थे। आगामी IPL 2023 के मिनी ऑक्शन में उनकी बेस प्राइस 40 लाख रुपए है। यह मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम को पूरा भरोसा है कि IPL में कोई ना कोई टीम रेहान को अपने दल में जरूर शामिल करेगी और इंग्लैंड मैनेजमेंट भी इस ही युवा स्पिनर को काफी प्रोत्साहित कर रहे हैं।

मुझे पूरा भरोसा है कि रेहान अहमद IPL 2023 में खेलते हुए जरूर नजर आएंगे: ब्रैंडन मैकुलम

ब्रैंडन मैकुलम ने BBC टेस्ट मैच स्पेशल में कहा कि, ‘यह काफी शानदार रहने वाला है। अगर उन्हें कोई भी फ्रेंचाइजी अपने दल में शामिल करती है तो उनको खेलते हुए देखना मेरे लिए काफी शानदार बात होगी। मैं भी इस शानदार टूर्नामेंट में काफी खेल चुका हूं और यह काफी अच्छी लीग है। कभी-कभी यह लीग लोगों के लिए काफी मददगार साबित होती है। इन खिलाड़ियों को अलग कोच और अलग कप्तान के साथ काफी कुछ सीखने को मिलता है।

ऐसा अनुभव कौन नहीं उठाना चाहेगा? जो इस 18 वर्षीय खिलाड़ी ने किया है वो कोई छोटी बात नहीं है। मुझे लगता है कि हमें उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए।’

रेहान के लिए टी-20 ब्लास्ट 2022 सत्र काफी शानदार रहा था। उन्होंने लीसेस्टरशायर के लिए 14 पारियों में 7.34 की इकोनामी से 19 विकेट झटके थे। IPL 2023 में तमाम फ्रेंचाइजियों की नजर इस युवा खिलाड़ी पर जरूर होगी।

ब्रैंडन मैकुलम ने आगे कहा कि, ‘ मैंने उन्हें हमेशा फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया है। वो जितना ज्यादा फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलेंगे उतना ज्यादा उन्हें सीखने को मिलेगा। हर जगह अलग-अलग खिलाड़ी अलग-अलग कोच और अलग-अलग परिस्थिति होती है।’

close whatsapp