युवा खिलाड़ी फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट को दे रहे हैं ज्यादा महत्व, ब्रायन लारा ने जताई नाराजगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

युवा खिलाड़ी फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट को दे रहे हैं ज्यादा महत्व, ब्रायन लारा ने जताई नाराजगी

हालिया समय में ऐसा भी देखा गया है कि तमाम वेस्टइंडीज के खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम की ओर से ना खेलते हुए फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट को महत्वता दे रहे हैं।

Brian Lara
Brian Lara. (Photo by Ross Kinnaird/Getty Images)

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने इस बात पर हामी भरी है कि क्रिकेट के माहौल ने राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने के महत्व को समझना मुश्किल बना दिया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि देश के लिए खेलने की इच्छा रखने के बजाय पैसे को चुनने के लिए खिलाड़ियों को दोष नहीं दिया जा सकता है।

बता दें, दुनियाभर में ऐसे कई खिलाड़ी है जिन्होंने फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट खेलने के लिए अपनी टीम के राष्ट्रीय अनुबंध को ठुकरा दिया है। वेस्टइंडीज टीम की बात की जाए तो एक समय उन्हें हराना बहुत ही मुश्किल था। चाहे कोई भी प्रारूप हो वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई भी टीम जीत दर्ज नहीं कर पाती थी। हालिया समय में ऐसा भी देखा गया है कि तमाम वेस्टइंडीज के खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम की ओर से ना खेलते हुए फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट को महत्वता दे रहे हैं।

अब वेस्टइंडीज टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर में टेस्ट सीरीज खेलनी है। ब्रायन लारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज टीम के मेंटर के रूप में शामिल हो गए हैं। SEN Sportsday पर ब्रायन लारा ने कहा कि, ‘हमें यह बात को मानना पड़ेगा। दुनियाभर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेला जा रहा है और वेस्टइंडीज बोर्ड को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलना नहीं चाह रहे हैं और फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट को ज्यादा महत्व दे रहे हैं।

मुझे लगता है कि हमें सबसे पहले युवा खिलाड़ियों को रोक कर रखना होगा। 18 या 19 साल के लड़कों को यह कहना कि मैं आईपीएल में खेलने जा रहा हूं और मुझे वेस्टइंडीज क्रिकेट की कोई परवाह नहीं है, यह गलत बात है। मुझे लगता है कि हमने वेस्टइंडीज क्रिकेट को कैरेबियन लोगों के रूप में हमारे लिए नहीं भेजा है और आपको वेस्टइंडीज के लिए क्यों ही खेलना चाहिए?’

मैं यही चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा टैलेंटेड खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम से खेलने का मौका मिले: ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि, ‘मैं ज्यादा से ज्यादा टैलेंटेड खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलते हुए देखना चाहता हूं। हमारे पास भी काफी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं। बड़े स्तर में भी हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया टीम कितनी मजबूत है यह हम सब जानते हैं और वो हमें मौका नहीं देंगे। उन्होंने इस गर्मी में तीन टेस्ट मैच जीत लिए हैं और अब आगामी टेस्ट सीरीज पर उनकी निगाहें होंगी।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए