54 साल की उम्र में भी ब्रायन लारा 90+ एमपीएच की गति को काफी बेहतरीन तरीके से खेल रहे हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

54 साल की उम्र में भी ब्रायन लारा 90+ एमपीएच की गति को काफी बेहतरीन तरीके से खेल रहे हैं

ब्रायन लारा इस समय फॉक्स क्रिकेट कमेंट्री टीम का हिस्सा है।

Brian Lara (Pic Source-Twitter)
Brian Lara (Pic Source-Twitter)

एडिलेड ओवल में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वेस्टइंडीज टीम की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया की तिकड़ी जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क के खिलाफ वो अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे।

हाल ही में वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा ने नेट्स सत्र के दौरान 90+ MPH से भी ज्यादा तेज की गति में गेंद खेली और उन्होंने इस पर तगड़े शॉट्स खेले। बता दें, ब्रायन लारा इस समय फॉक्स क्रिकेट कमेंट्री टीम का हिस्सा है। इस समय ब्रायन लारा 54 साल के हैं लेकिन उसके बावजूद उन्होंने लगभग 90 MPH की गति से गेंद खेली और उस पर कवर ड्राइव जड़ी।

यही नहीं उन्होंने अपनी बल्लेबाजी तकनीक को लेकर कहा कि, ‘मैं थोड़ा सा Premeditated रहता हूं। इससे मुझे अगली गेंद के लिए थोड़ा समय मिल जाता है। मुझे समझ आ जाता है कि गेंदबाज अगली कौनसी गेंद फेंकेगा? इसका मतलब यह नहीं है कि मैं छोटी गेंद पर ड्राइव खेलने की कोशिश करूंगा लेकिन मुझे अपने खेलने के तरीके के बारे में पता चल जाएगा।’

लारा ने आगे कहा कि, ‘इसलिए मैं गेंदबाजों को पढ़ने की कोशिश करता हूं ताकि मुझे यह पता चल जाए कि उनकी अगली गेंद कौनसी होगी। अगर गेंद 90+ MPH की गति से मेरे पास आएगी तो मैं उसको खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार रहूंगा।’

यह रही वीडियो:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fox Cricket (@foxcricket)

वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि यह मानसिक रूप से लड़ाई है कि गेंदबाज अगली गेंद कौनसी फेंकेगा। अगर ब्रेट ली गेंदबाजी कर रहा है तो मुझे पता है कि उनके ओवर में दो छोटी गेंदें जरूर खेलना को मिलेगी। हर गेंद पर कड़ा प्रहार करना किसी भी बल्लेबाज के लिए इतना आसान नहीं है क्योंकि आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के खिलाफ खेल रहे होते हैं। वसीम अकरम और वकार युनुस आपके खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करना चाहेंगे और आपको परेशानी में डालना चाहेंगे।’

फिलहाल पहला टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच खत्म हो चुका है और अब दूसरे टेस्ट की शुरुआत 25 जनवरी से ब्रिस्बेन में हो रही है। टेस्ट मैच के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैच की वनडे और तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए