आईपीएल में एक ओर भाई कर रहा था बल्लेबाजी और बहन थी चीयरलीडर - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल में एक ओर भाई कर रहा था बल्लेबाजी और बहन थी चीयरलीडर

IPL opening ceremony. (Photo Source: Twitter)
IPL opening ceremony. (Photo Source: Twitter)

दुनिया के किसी भी खेल को खेल की भावना से देखना और खेला जाना चाहिए. क्योंकि सभी खेल में किसी भी प्रकार का ईर्ष्या द्वेष प्रेम रिश्ते जैसी सभी भावनाओं को दरकिनार कर खेल की भावना से सभी खिलाड़ी खेलते हैं. क्रिकेट की अगर बात करें तो क्रिकेट जिन देशों में भी खेला जाता है वहां उस देश के घरेलू मैच क्लब क्रिकेट जैसे मैचों में भाग लेने वाले खिलाड़ी पर ध्यान दें. तो देखा जा सकता है कि अगर कोई खिलाड़ी टीम A में है तो उसका रिश्ते में या उनका कोई भाई बंधु टीम B में हो सकता है.

इसी तरीके से आज हम बात करेंगे भारतीय क्रिकेट में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग की एक ऐसी घटना कि जिसमें इन भावनाओं को दरकिनार कर खेल भावना के साथ क्रिकेट खेला गया है. वर्ष 2009 का आईपीएल साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा था इसी दौरान एक मैच में ऐसा देखा गया की एक टीम में एक खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहा है और दूसरी ओर दूसरी टीम की ओर से उसकी बहन चियरलीडर्स की भूमिका में है.

दरअसल पूरा वाक्या उस मैच का है जब उस सीजन में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच खेला जा रहा था और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के तरफ से बल्लेबाज क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए खड़ा था. दूसरी ओर दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाज डर्क नेन्स ने पहली ही गेंद पर उस बल्लेबाज को आउट कर दिया जिसके बाद क्या था दिल्ली डेयरडेविल्स के ओर से चियरलीडर्स डांस करना शुरु कर दी जिसमें उस बल्लेबाज की बहन भी थी.

Jacques Kallis
Jacques Kallis. (Photo by Neville Hopwood/Getty Images for Professional Sports Group)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे वो बल्लेबाज कोई और नहीं साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कालिस थे. जो कि इस मैच में पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे और दूसरी ओर दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से चीयरलीडर्स की टीम में उनकी बहन जेनी कालिस थी. जो कि अपने भाई जैक कालिस के आउट होने के बाद डांस कर दिल्ली डेयरडेविल्स का मनोबल बढ़ा रही थी.

close whatsapp