क्रुणाल से नहीं देखा जा रहा भाई हार्दिक पांड्या का ऐसा हाल, इस वीडियो के जरिए आया सच सामने
MI बनाम LSG मैच के बाद हार्दिक पांड्या का एक वीडियो आया था सोशल मीडिया पर।
अद्यतन - May 2, 2024 2:54 pm

हार्दिक पांड्या के लिए IPL 2024 किसी बुरे सपने की तरह जा रहा है, जहां ये खिलाड़ी टीम की कप्तानी के अलावा गेंदबाजी और बल्लेबाजी में भी सुपर फ्लॉप रहा है। साथ ही फैन्स भी इस खिलाड़ी के खिलाफ हो गए हैं, जिसकी निराशा हार्दिक के चेहरे पर साफ नजर आती है और इस बीच उनको अपने भाई का सहारा मिला है।
BCCI ने जताया हार्दिक पांड्या पर भरोसा
एक तरफ पांड्या MI टीम की कप्तानी में फ्लॉप रहे हैं, तो दूसरी ओर BCCI ने इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया है। जहां बोर्ड ने इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम का कप्तान बनाया है, पहले ये जिम्मेदारी पंत को देनी की खबर आई थी। लेकिन अब हार्दिक मैदान पर कप्तानी को लेकर रोहित का साथ देते हुए नजर आने वाले हैं। वैसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के जरिए टीम इंडिया में, चहल, पंत और संजू सैमसन की भी वापसी हुई है।
भाई के सामने हार्दिक पांड्या इस बार रो पड़े
*MI बनाम LSG मैच के बाद हार्दिक पांड्या का एक वीडियो आया था सोशल मीडिया पर।
*वीडियो में पांड्या अपने भाई और LSG के खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या से बात करते आए नजर।
*इस दौरान क्रुणाल ने लगाया भाई को गले और उनको कुछ समझाते हुए आ रहे थे नजर।
*MI टीम की लगातार हार और खुद के प्रदर्शन से काफी ज्यादा निराश है हार्दिक इन दिनों।
क्रुणाल पांड्या के साथ भाई हार्दिक पांड्या का वीडियो
सोशल मीडिया पर सभी फैन्स देते हैं जमकर गालियां
मैदान पर हार्दिक पांड्या को देखते ही फैन्स बू करने लग जाते हैं, साथ ही उनको जमकर गालियां भी देते हैं। तो दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी फैन्स ने इस खिलाड़ी को अपने निशाने पर ले रखा है, जहां पांड्या जब भी कोई पोस्ट शेयर करते हैं फैन्स उन्हें ट्रोल करना शुरू कर देते हैं। लेकिन अभी तक पांड्या ने इसे लेकर किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया और शायद की आगे वो कुछ बोले।