BGT 2024-25: जसप्रीत बुमराह हैं टीम इंडिया के X-Factor, ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ने की भारतीय तेज गेंदबाज की जमकर प्रशंसा - क्रिकट्रैकर हिंदी

BGT 2024-25: जसप्रीत बुमराह हैं टीम इंडिया के X-Factor, ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ने की भारतीय तेज गेंदबाज की जमकर प्रशंसा

ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह ने सात टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32 विकेट अपने नाम किए हैं।

Jasprit Bumrah (Source X)
Jasprit Bumrah (Source X)

ऑस्ट्रेलिया टीम के बेहतरीन बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर प्रशंसा की है। ट्रेविस हेड के मुताबिक जसप्रीत बुमराह आगामी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं।

बता दें कि, जसप्रीत बुमराह को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिना जाता है और चाहे कोई भी फॉर्मेट हो इस अनुभवी खिलाड़ी ने टीम इंडिया के गेंदबाजी अटैक को काफी अच्छी तरह से संभाला है। टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 40 मैच में 20.57 के औसत से 173 विकेट झटके हैं।

ऑस्ट्रेलिया में बुमराह ने सात टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32 विकेट अपने नाम किए हैं। यही नहीं रोहित शर्मा की अनुपलब्धता में पर्थ में खेले जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में इस धाकड़ खिलाड़ी को टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए भी देखा जा सकता है। हेड के मुताबिक जसप्रीत बुमराह हमेशा ही बल्लेबाजों से एक कदम आगे होते हैं।

फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए ट्रेविस हेड ने कहा कि, ‘जसप्रीत बुमराह का सामना करना नामुमकिन है। आपको ऐसा लगता है कि आप उनसे एक कदम आगे हैं, लेकिन यह बिल्कुल भी नहीं है। चाहे कोई भी प्रारूप हो जसप्रीत बुमराह को हमेशा ही शानदार गेंदबाजी करते हुए देखा गया है। वो उनके एक्स-फैक्टर हैं और बल्लेबाजों के खिलाफ उन्हें हमेशा ही शानदार गेंदबाजी करते हुए देखा जाता है। इस गर्मी में उनके खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करना बहुत ही मुश्किल होगा।’

उस्मान ख्वाजा ने भी जसप्रीत बुमराह को लेकर रख अपना पक्ष

उस्मान ख्वाजा ने कहा कि, ‘जब पहली बार मैंने जसप्रीत बुमराह का सामना किया था तो मैं बिल्कुल दंग रह गया था। गेंद हमेशा ही थोड़ी तेज आती है और आपको बिल्कुल भी उम्मीद नहीं होती है। उनका गेंदबाजी एक्शन भी काफी अलग है जैसे मिचेल जॉनसन। उनके खिलाफ आपको काफी संभाल कर बल्लेबाजी करने की जरूरत है।’

बता दें कि, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में हो रही है। टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें इस टेस्ट सीरीज के कम से कम चार मुकाबले जीतने होंगे।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?