यह बिल्कुल भी 117 रन वाली पिच नहीं थी: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली हार के बाद दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

यह बिल्कुल भी 117 रन वाली पिच नहीं थी: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली हार के बाद दिया बड़ा बयान

विशाखापट्टनम में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मुकाबले में कंगारू टीम ने मेजबान को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी।

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

विशाखापट्टनम में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मुकाबले में कंगारू टीम ने मेजबान को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। बता दें, इस एकतरफा मुकाबले में भारतीय टीम ने शुरुआत से ही काफी खराब प्रदर्शन किया जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने ना ही सिर्फ इस मैच को अपने नाम किया बल्कि वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी भी की।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 117 रन पर ऑलआउट हो गई। मेजबान की ओर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने 35 गेंदों में चार चौकों की मदद से 31 रन की पारी खेली जबकि अक्षर पटेल ने 29 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 29* रन का योगदान दिया। रोहित शर्मा ने 13 रन बनाए जबकि रवींद्र जडेजा ने 16 रन की पारी खेली। इन चार बल्लेबाजों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 8 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट झटके। जवाब में कंगारू टीम ने इस लक्ष्य को बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। मुकाबले के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि यह हमारी तरफ से बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा और यह बिल्कुल भी 117 रन वाली पिच नहीं थी।

हम लोगों ने बहुत ही निराशाजनक बल्लेबाजी की: रोहित शर्मा

मुकाबले के बाद प्रेजेंटेशन में रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘यह बहुत ही निराशाजनक बात थी। हम लोग उच्च स्तर में नहीं खेल पाए। यह कहीं से भी 117 रन वाली पिच नहीं थी। हम लोगों ने लगातार अंतराल में विकेट गंवाए।

पहले ओवर में ही हमने शुभमन गिल को खो दिया। इसके बाद मैंने और विराट ने मिलकर 29 रन की साझेदारी की। मेरा विकेट गिरने के बाद हमने लगातार दो विकेट और गंवा दिए। इसके बाद हमारे ऊपर काफी दबाव आ गया और उस परिस्थिति में हम वापसी नहीं कर पाए।’

मिचेल मार्श की पारी की रोहित शर्मा ने जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि, ‘अगर आक्रामक क्रिकेट खेलने की बात है तो मार्श बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है। वो अपने आप पर पूरा भरोसा रखते हैं और कहीं भी किसी भी क्रम में आकर बल्लेबाजी कर सकते हैं।’

close whatsapp