Shoaib Akhtar ने की खुद की जमकर तारीफ, कहा- मैं क्रिकेट के इतिहास का सबसे महान तेज गेंदबाज होता अगर…..
Shoaib akhtar ने कहा कि, मैं घुटने के रिप्लेसमेंट पर काम कर रहा था, कल्पना कीजिए कि मैं अभी भी संघर्ष कर रहा हूं।
अद्यतन - सितम्बर 10, 2023 12:45 अपराह्न

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अक्सर अपने बयान से सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने एक दिलचस्प खुलासा किया है और साथ ही अपनी जमकर तारीफ भी की है। दरअसल उनका कहना है कि, अगर वह फिट होते तो क्रिकेट के इतिहास के सबसे महान तेज गेंदबाज बन जाते।
दरअसल शोएब ने अपने घुटने की चोट के बारे में बताया और साथ ही बताया कि कैसे उन्होंने नेशनल टीम के साथ अपने कार्यकाल के दौरान चोटिल होने के बाद दर्द सहते हुए खेला। बता दें उन्होंने यह खुलासा एक यूट्यूब चैनल पर किया है। ‘वेक अप विद सोरभ’ शो पर शोएब अख्तर ने कहा कि, 1996-97 में मेरे घुटने खराब हो गए। मैंने अपना कार्टिलेज खो दिया है और मेनिस्कस खो दिया है।
हर बार जब आप कूदते हैं और घुटने के बल बैठते हैं, तो दर्द होने लगता है- शोएब अख्तर
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, मेरा कार्टिलेज टूट कर ख़त्म हो गया। इसलिए, हर बार जब आप दौड़ेंगे, तो यह हड्डी से टकराएगा और नुकसान पहुंचाएगा। हर बार जब आप कूदते हैं और घुटने के बल बैठते हैं, तो दर्द होने लगता है।
शोएब अख्तर ने आगे कहा कि, अगर मेरे घुटने ने मेरा साथ दिया होता और मेरी फिटनेस अच्छी होती तो मैं क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान तेज गेंदबाज बन जाता। पिछले साल ही मेरा घुटना ठीक हो गया था, इसके लिए मुझे 12 बार ऑपरेशन से गुजरना पड़ा। मैं घुटने के रिप्लेसमेंट पर काम कर रहा था, कल्पना कीजिए कि मैं अभी भी संघर्ष कर रहा हूं।
बता दें शोएब अख्तर अक्सर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर अपनी राय देते रहते हैं। दरअसल आज (10 september) इन दोनों ही टीमों के बीच एशिया कप का सुपर 4 स्टेज का तीसरा मुकाबला खेला जाना है। जो दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगा।