ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
विराट कोहली का ध्यान भंग करना होगा- पाक प्लेयर्स को स्लेजिंग करने की सलाह दे रहे हैं शोएब अख्तर
ग्रुप स्टेज मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चला था विराट कोहली का बल्ला।
अद्यतन - सितम्बर 10, 2023 12:16 अपराह्न

पाकिस्तान और भारत के बीच आज एशिया कप 2023 का सुपर-4 मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स लगातार अपनी राय दे रहे हैं। इसी क्रम में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस मुकाबले और विराट कोहली को लेकर अपनी राय दी है। अख्तर का मानना है कि पाकिस्तानी प्लेयर्स को मैच के दौरान विराट कोहली से ज्यादा बात नहीं करनी चाहिए।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, शोएब ने दावा किया कि उनकी टीम को कोहली का ध्यान भंग करना होगा। इसके साथी ही उन्होंने यह भी कहा कि, उन्हें मैच जीतने के लिए अपना ध्यान केंद्रित करना होगा और मुकाबले के दौरान विराट कोहली से बातचीत करने से बचना होगा।
पाकिस्तानी प्लेयर्स को विराट कोहली का ध्यान भंग करना होगा- शोएब अख्तर
शोएब अख्तर ने ‘वेक अप विद सोरभ’ (यूट्यूब चैनल) पर बताया कि, “आपको विराट कोहली से बात नहीं करनी चाहिए। आपको बस उसे पुश करना है, उसका ध्यान हटाना है। उसे व्यस्त करो और अगर वह बल्लेबाजी में व्यस्त है, तो वह उन्हें मैच जिता देगा।”
मौजूदा एशिया कप में विराट कोहली के प्रदर्शन के बारे में बात करें तो दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच में रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। उस मैच में उन्होंने सिर्फ चार रन बनाए, वहीं कोहली को ग्रुप चरण में दूसरे मुकाबले में नेपाल के खिलाफ बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। हालांकि उस मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला क्योंकि बारिश की वजह मुकाबला रद्द हो गया था।
इसी बीच आगामी मुकाबले की बात करें तो 10 सितंबर को होने वाले मैच में बारिश होने की संभावना है और ऐसे में एसीसी ने इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा है। बाबर आजम की अगुवाई वाले पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 स्टेज में अपना पहला मैच जीता और भारत के खिलाफ भी जीत के लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें: कमेंट्री की दुनिया में Harsha Bhogle ने पूरे किए 40 साल