आज ही के दिन Harsha Bhogle ने रखा था कमेंट्री की दुनिया में कदम, पूरे किए 40 साल - क्रिकट्रैकर हिंदी

आज ही के दिन Harsha Bhogle ने रखा था कमेंट्री की दुनिया में कदम, पूरे किए 40 साल

धोनी ने साल 2016 में Harsha Bhogle की कॉमेंट्री पर नाराजगी जताई थी क्योंकि वह अकसर भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना करते रहते थे।

Harsha Bhogle. (Photo Source: Twitter)
Harsha Bhogle. (Photo Source: Twitter)

इसमें कोई शक नहीं है कि हर्षा भोगले दुनिया के बेस्ट क्रिकेट कमेंटेटरों में से एक हैं। उन्होंने कमेंट्री की दुनिया में खुद को बेस्ट कॉमेंटेटर के तौर पर साबित किया है। कई लोगों द्वारा क्रिकेट की आवाज कहे जाने वाले भोगले अपने शानदार आवाज से करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया है।

दरअसल हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने आज ही के दिन यानी 10 सितंबर को कमेंट्री की दुनिया में कदम रखा था। आज उन्होंने कमेंटरी कार्यकाल के 40 साल कर लिए हैं। जिसके बारे में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर जिक्र किया है। बता दें हर्षा भोगले ने इससे जुड़ा एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

आज भी वह युवक याद है जो अवसर को पाने के लिए बेतहाशा कोशिश कर रहा था- हर्षा भोगले

उन्होंने दूरदर्शन के इन्विटेशन की एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि, आज से 40 साल पहले। मेरा पहला वनडे। आज भी वह युवक याद है जो अवसर को पाने के लिए बेतहाशा कोशिश कर रहा था। तब डीडी-हाईड के एक अच्छे निर्माता ने उन्हें यह ब्रेक दिया। पिछली शाम मैं एक साधारण टी-शर्ट में, पर्दा उठाने का काम करते हुए, एक रोलर पर बैठा था और तभी अगले दिन दो कमेंटरी कार्यकाल मिले। अगले 14 महीनों में मुझे दो (वनडे और एक टेस्ट मैच) खेलने का मौका मिला। धन्यवाद।

बता दें हर्षा भोगले के इस पोस्ट पर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। दरअसल हर्षा भोगले धोनी के साथ हुए विवाद को लेकर काफी चर्चा में भी रहे। बता दें धोनी ने साल 2016 में हर्षा भोगले की कॉमेंट्री पर नाराजगी जताई थी क्योंकि वह अकसर भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना करते रहते थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harsha Bhogle (@bhogle_harsha)

इतना ही नहीं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इसपर अपनी राय दी थी। उन्होंने अपने एक पोस्ट में लिखा था कि, एक भारतीय कॉमेंटेटर के लिए यह बेहतर होगा कि वह हमेशा दूसरे खिलाड़ियों की बात करने के बजाए हमारे खिलाड़ियों की ज्यादा बात करे।

यहां पढ़ें: Asia Cup 2023 : श्रीलंका को मिली जीत पर दसुन शनाका का बड़ा बयान, कहा- मैंने बहुत क्रिकेट खेला है लेकिन……

close whatsapp