कैमरामैन ने किया धोनी-रोहित के साथ धोखा, एक जगह अटका दिया अपना लेंस
चेन्नई और मुंबई के बीच देखने को मिला था एक बार फिर से धमाकेदार मैच।
अद्यतन - Apr 15, 2024 12:42 pm

वानखेड़े के मैदान पर कल रात रोहित शर्मा और धोनी ने छक्कों की बारिश कर दी, भले ही मैच चेन्नई ने जीता हो लेकिन इस दौरान दिल कैमरामैन जीतकर चला गया। IPL के इस धाकड़ मैच के दौरान एक बार फिर से कैमरामैन ने अपना कमाल दिखाया और कुछ महिला फैन्स को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
रोहित शर्मा और धोनी ने कितने छक्के जड़े?
मुंबई और चेन्नई के बीच हमेशा धमाकेदार मुकाबले होते हैं, कल रात भी कुछ ऐसा ही हुआ। जहां इस दौरान छक्कों की जमकर बारिश हुई और दर्शकों का पूरा पैसा वसूल हो गया। मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 5 छक्के जड़े थे, तो धोनी ने एक ओवर में लगातार 3 छक्के लगाए थे। जिसके बाद वानखेड़े के मैदान पर नजारा देखने लायक था और फैन्स की खुशी तो एक अलग लेवल पर थी।
रोहित और धोनी की बल्लेबाजी पर नहीं था कैमरामैन का ध्यान
*चेन्नई और मुंबई के बीच देखने को मिला था एक बार फिर से धमाकेदार मैच।
*इस दौरान हर बार की तरह इस बार भी कैमरामैन ने पूरा किया अपना नाम।
*कैमरामैन ने फिर से मैच देखने आई महिला फैन्स को कर दिया वायरल।
*मुंबई की बल्लेबाजी के दौरान देखने को मिली थी ये सभी महिला फैन्स।
कैमरामैन ने इन फैन्स को कर दिया सोशल मीडिया पर वायरल

धोनी की ये तस्वीर हुई थी सोशल मीडिया पर सुपर वायरल
आज खेला जाएगा लीग में सिर्फ एक ही मैच
सुपर संडे के बाद आज यानी की मंडे के दिन IPL 2024 में सिर्फ एक ही मैच खेला जाएगा, जो शाम 7:30 बजे शुरू होगा। वहीं इस मुकाबले में हैदराबाद टीम का सामना RCB से होगा, साथ ही इस मैच का आयोजन बैंगलोर में होगा। एक तरफ हैदराबाद की टीम दमदार लय में नजर आ रही है और इस टीम ने 5 मैच खेले हैं जिसमें से 3 जीते हैं और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। तो दूसरी ओर RCB की टीम है, जिसके इस समय हाल खराब है और ये टीम 6 मैचों में से सिर्फ 1 ही मैच जीती है और 5 मैच हारी है।