जब मैच के बीच एक हसीना को देखने के लिए, विराट कोहली ने भी रोक दी बल्लेबाजी - क्रिकट्रैकर हिंदी

जब मैच के बीच एक हसीना को देखने के लिए, विराट कोहली ने भी रोक दी बल्लेबाजी

विराट कोहली की बल्लेबाजी के दौरान देखने को मिला गजब का नजारा।

Virat Kohli (Image Credit- Disney + HotStar)
Virat Kohli (Image Credit- Disney + HotStar)

साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को पहले टेस्ट में हरा दिया, वहीं इस टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली और केएल राहुल का ही बल्ला चला। अगर ये दोनों बल्लेबाज फेल रहते, तो इस मैच का नतीजा शायद और भी बुरा होता। दूसरी ओर टेस्ट मैच के तीसरे दिन के बीच कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने एक बार के लिए सभी को हैरान कर दिया।

अफ्रीका टीम के 2 बल्लेबाजों ने कर दिया कमाल

वहीं इस टेस्ट मैच में रबाडा और Burger ने गेंद से कमाल किया, तो दूसरी ओर Marco Jansen और Dean Elgar ने भी अपने बल्ले का दम दिखाया। टेस्ट मैच के तीसरे दिन Dean Elgar ने 185 रन बना दिए, तो उनके साथ यानी की Marco Jansen 84 रन बनाकर नाबाद लौटे। साथ ही दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे दिन 111 रनों की शानदार साझेदारी भी हुई।

कैमरामैन का फोकस विराट कोहली पर नहीं था

*विराट कोहली की बल्लेबाजी के दौरान देखने को मिला गजब का नजारा।
*कैमरामैन ने एक महिला फैन को कर दिया फिर से मैच के बीच वायरल।
*चश्मा लगाए इस महिला फैन की तस्वीरें हो गई कुछ ही देर में वायरल।
*इस बीच फिर से कैमरा हो गया कोहली की बल्लेबाजी पर फोकस।

इस फैन को किया कैमरामैन ने टेस्ट मैच के दौरान वायरल

 (Image Credit- Disney + HotStar)
(Image Credit- Disney + HotStar)

टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ चला विराट कोहली का बल्ला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

तीसरे दिन ही खत्म हो गया ये मैच

वहीं इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की थी, जहां पहली पारी में भारतीय टीम 245 रनों पर ऑल आउट हो गई। उसके बाद जब अफ्रीका टीम बल्लेबाजी करने आई तो, मेजबान टीम ने 408 रन बनाकर 163 रनों की बढ़त हासिल कर ली। लेकिन अपनी बल्लेबाजी की दूसरी पारी में टीम इंडिया फेल रही और 131 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसके बाद अफ्रीका टीम ने इस मैच को पारी और 32 रनों से अपने नाम कर लिया, वहीं 2 मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे है और अगला मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp
सचिन तेंदुलकर के इन अनोखे रिकॉर्ड्स पर डालें नजर- WTC में सबसे लोएस्ट टोटल बनाने वाली टीमों के नाम देखें- डे-नाइट टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट- IPL 2025 में भाग लेने वाले उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट- विराट कोहली ने किसकी कप्तानी में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक? टेस्ट क्रिकेट में किस विकेटकीपर ने किए हैं सबसे ज्यादा शिकार? IPL 2025 में भाग लेने वाले युवा खिलाड़ियों की लिस्ट- इन महंगी कारों के मालिक हैं ऋषभ पंत, देखें तस्वीरें- पूरे करियर में पहली बार आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं ये खिलाड़ी अंडर-19 में वनडे फॉर्मेट खेलने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी-