स्टीव स्मिथ की जगह लेना इतना आसान नहीं होगा लेकिन मैं नंबर चार पर अपना नेचुरल गेम ही खेलूंगा: कैमरून ग्रीन - क्रिकट्रैकर हिंदी

स्टीव स्मिथ की जगह लेना इतना आसान नहीं होगा लेकिन मैं नंबर चार पर अपना नेचुरल गेम ही खेलूंगा: कैमरून ग्रीन

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसकी शुरुआत 17 जनवरी से हो रही है।

Cameron Green (Photo Source: Twitter)
Cameron Green (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के शानदार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में अपनी टीम के लिए नई भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसकी शुरुआत 17 जनवरी से हो रही है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला जाएगा।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली थी जिसके बाद डेविड वार्नर ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। डेविड वार्नर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने यह इच्छा व्यक्त की है कि वो अपनी टीम के लिए इस प्रारूप में ओपनिंग करना चाहते हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी स्टीव स्मिथ की इस बात पर हामी भरी है और अब वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी टीम की ओपनिंग करेंगे जबकि कैमरून ग्रीन को नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जाएगा। कैमरून ग्रीन का मानना है कि नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए वो अपना नेचुरल खेल खेल सकते हैं। वो खुद इस बात से काफी खुश है कि नंबर चार पर ही ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बल्लेबाजी करेंगे।

ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक कैमरून ग्रीन ने कहा कि, ‘मुझे यह लगता है कि मेरे पास थोड़ा समय बचा है। मुझे लगता था कि नंबर 6 की जगह मुझे नंबर पांच पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। मेरा यह भी मानना था कि नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए मैं अपना नेचुरल गेम खेल सकता हूं।’

काफी खुशी महसूस हो रही है कि मैं नंबर चार पर बल्लेबाजी करूंगा: कैमरून ग्रीन

कैमरून ग्रीन ने आगे कहा कि, ‘मुझे चयनकर्ताओं ने कुछ भी नहीं बताया है। लेकिन मैं अब इस तरीके से तैयारी करूंगा जैसा मेरी टीम मुझे चाहती है। स्टीव स्मिथ की जगह लेना इतना आसान नहीं होने वाला है लेकिन मैं अपने तरीके से ही बल्लेबाजी करूंगा और इसके लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं।

मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के पास कई टैलेंटेड खिलाड़ी हैं लेकिन वो मिस कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की यही खूबसूरती है। मैट रेनशा, कैमरून बैनक्रॉफ्ट और मार्कस हैरिस इस समय काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन टीम में और भी ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। ग्रुप के अंदर कोई भी ऐसी परेशानी नहीं है और मैं अपने नेचुरल खेल को खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।’

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए