‘ऑस्ट्रेलिया टीम भारतीय स्पिनर्स के सामने बल्लेबाजी ही कर लें वही बहुत बड़ी बात है’: एडम गिलक्रिस्ट के बयान पर मोहम्मद कैफ ने दिया मुंहतोड़ जवाब
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2022-23 की अंक तालिका में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है जबकि भारत दूसरे स्थान पर है।
अद्यतन - Feb 3, 2023 6:46 pm

तमाम क्रिकेट फैंस 9 फरवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका नाम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी रखा गया है। अगर मेजबान भारत इस सीरीज को अपने नाम कर लेती है तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2022- 23 के फाइनल में लगभग क्वालीफाई कर जाएगी।
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2022-23 की अंक तालिका में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है जबकि भारत दूसरे स्थान पर है। 2 हफ्ते पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने यह बयान दिया था कि कंगारू इस सीरीज को अपने नाम कर लेगा और उन्होंने इस खेमे की तुलना 2004 से की जिसकी कप्तानी रिकी पोंटिंग ने की थी।
फॉक्स स्पोर्ट्स के मुताबिक एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज को जीत जाएगी। मेरा मानना है कि उनकी टीम 2004 की ऑस्ट्रेलिया टीम जैसी है, जिसकी कप्तानी रिकी पोंटिंग ने की थी।’
अब एडम गिलक्रिस्ट के इस बयान पर मोहम्मद कैफ ने अपना पक्ष रखा है। उनके मुताबिक अपने घर में भारत काफी मजबूत टीम है और उनको हराना इतना आसान नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया भारत 18 खिलाड़ियों के साथ आ रही है: मोहम्मद कैफ
स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें कैफ ने कहा है कि, ‘ऑस्ट्रेलिया 18 खिलाड़ियों के साथ भारत का दौरा कर रहा है। इसको देखकर ही कह सकते हैं कि वो काफी डरे हुए हैं। वो अभी भी काफी कुछ सोच रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने कभी भी भारत का दौरा 18 खिलाड़ियों के साथ नहीं किया। उन्हें मालूम है कि भारत अपने घर में काफी मजबूत है और उन्हें हराना इतना आसान नहीं है।’
मोहम्मद कैफ ने आगे कहा कि, ‘गाबा में विराट कोहली नहीं थे लेकिन अब उनकी वापसी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत टीम है और वो इस समय फॉर्म में है। लेकिन भारत को भारत में हराना इतना आसान नहीं है। क्या वो सब बल्लेबाजी कर पाएंगे? क्या अश्विन, जडेजा, अक्षर और कुलदीप को वो देख पाएंगे? अगर वो सिर्फ स्पिनर्स को ही खेल लें तब भी काफी अच्छी प्रतियोगिता देखने को मिलेगी।
2004 में जिस टीम ने दौरा किया था वो काफी मजबूत थी। इस टीम ने पहले काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन कप्तानी को लेकर इन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। वॉर्नर और स्मिथ के ऊपर बैन लगा दिया गया। इन सबके ऊपर युवा भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी है और इसी वजह से उनको हराना आसान नहीं होगा।’