क्या एशेज 2023 के बाद ही डेविड वॉर्नर ले लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास? - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या एशेज 2023 के बाद ही डेविड वॉर्नर ले लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास?

अभी तक दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है।

David Warner And His Family (Pic Source-Twitter)
David Warner And His Family (Pic Source-Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन इस समय खेले जा रहे एशेज 2023 में इतना अच्छा नहीं रहा है। अभी तक दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। हालांकि कंगारू टीम के लिए समय सबसे बड़ा चिंता का विषय डेविड वॉर्नर का फॉर्म है।

हाल ही में खत्म हुए तीसरे टेस्ट मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेविड वॉर्नर को दोनों ही पारियों में आउट किया। यही वजह है कि इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को इस महत्वपूर्ण मुकाबले में करारी शिकस्त दी। हाल ही में डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है जिसको देख तमाम लोग हैरान रह गए हैं।

कैंडिस वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्रिप्टिक संदेश लिखा। उन्होंने अपने परिवार वालों के साथ तस्वीरें साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा कि, ‘हमारे लिए एक युग का अंत, टेस्ट क्रिकेट के साथ दौरा करना। यह एक सुखद यात्रा रही है। तमाम सपोर्ट करने वाले लोग और महिला चालक दल को मैं शुभकामनाएं देना चाहती हूं और उनका धन्यवाद भी करना चाहती हूं। लव यू डेविड वॉर्नर।’

यह रहा कैंडिस वॉर्नर का इंस्टाग्राम पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mrs Candice Warner (@candywarner1)

इस पोस्ट के बाद तमाम क्रिकेट फैंस काफी हैरान हैं। बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक अपने बचे हुए दो एशेज टेस्ट मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा नहीं की है। हालांकि डेविड वॉर्नर का अभी टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल लग रहा है।

एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से अपने नाम किया था जिसके बाद दूसरे टेस्ट मुकाबले को टीम ने 43 रनों से जीता। तीसरे टेस्ट मुकाबले को इंग्लैंड ने 3 विकेट से अपने नाम किया। दोनों टीमों के लिए आने वाले दोनों मुकाबले काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं। डेविड वॉर्नर को भी अब बचे हुए दोनों मैचों में बड़ा स्कोर बनाना ही होगा। चौथा टेस्ट मुकाबला 19 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू हो रहा है। अब देखना यह है कि कौन सी टीम इस चौथे टेस्ट मैच को अपने नाम करती है।

close whatsapp