तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश मुकाबले के बाद दिनेश कार्तिक ने विजय हजारे ट्रॉफी फॉर्मेट की जमकर आलोचना की - क्रिकट्रैकर हिंदी

तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश मुकाबले के बाद दिनेश कार्तिक ने विजय हजारे ट्रॉफी फॉर्मेट की जमकर आलोचना की

कार्तिक का मानना है कि विजय हजारे फॉर्मेट में छोटी टीमों को बड़ी टीमों के खिलाफ खेलना पड़ता है जिसकी वजह से वो जीत दर्ज नहीं कर पाती।

Dinesh Karthik. (Photo by Visionhaus/Getty Images)
Dinesh Karthik. (Photo by Visionhaus/Getty Images)

आज यानी 21 नवंबर को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप चरण में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ तमिलनाडु के नारायण जगदीशन ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े। सबसे पहले इनफॉर्म बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने साईं सुदर्शन के साथ पहले विकेट के लिए 38.3 ओवर में 416 रन की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की।

नारायण जगदीशन ने बेहतरीन पारी खेलते हुए अपने लिस्ट ए करियर में पहली बार दोहरा शतक जड़ा। यही नहीं वो पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार पांच शतक जड़े हैं। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ उन्होंने 141 गेंदों में 277 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 25 चौके और 15 छक्के जड़े।

नारायण जगदीशन ने अरुणाचल प्रदेश के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी के ऊपर कड़ा प्रहार किया। जगदीशन की इस पारी को लेकर उनके टीम के साथी दिनेश कार्तिक ने ट्वीट किया कि, ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड अलर्ट, @jagdeeshan_200 ने क्या कमाल की बल्लेबाजी की। उनके लिए मैं बहुत खुश हूं। बड़ी चीजें होने वाली हैं #5outta5। साईं सुदर्शन ने भी इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। यह ओपनिंग साझेदारी धमाल मचा रही है। बहुत अच्छा खेले लड़के @TNCACricket #VijayHazareTrophy.’

दिनेश कार्तिक विजय हजारे ट्रॉफी फॉर्मेट से नाखुश

कार्तिक का मानना है कि विजय हजारे फॉर्मेट में छोटी टीमों को बड़ी टीमों के खिलाफ खेलना पड़ता है जिसकी वजह से वो जीत दर्ज नहीं कर पाती। उनकी माने तो कमजोर टीमों का एक अलग ग्रुप होना चाहिए जिससे टूर्नामेंट बराबरी का रहे।

दिनेश कार्तिक ने एक और ट्वीट किया कि, ‘वहीं एक और पहलू भी है। मेरा मानना है कि दो अलग-अलग ग्रुप होने चाहिए जिसमें एक ग्रुप में कमजोर टीमें हो और दूसरे में मजबूत टीमें। इससे सभी को बराबरी का मौका मिलेगा।

विजय हजारे ट्रॉफी के अनुसार, पांच एलीट ग्रुप में राउंड रॉबिन प्रारूप में प्रतियोगिता में भाग लेने वाली कुल 38 टीमें शामिल हैं। प्रत्येक समूह में कम से कम एक उत्तर पूर्व की टीम होती है। अभी तक उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। इसके अलावा तमिलनाडु ने अरुणाचल प्रदेश को 435 रन के बड़े अंतर से मात दी।

close whatsapp