Virat Kohli को लेकर AB de Villiers का बड़ा बयान, कहा- मैं उन्हें टीम इंडिया के लिए....... - क्रिकट्रैकर हिंदी

Virat Kohli को लेकर AB de Villiers का बड़ा बयान, कहा- मैं उन्हें टीम इंडिया के लिए…….

AB de Villiers ने कहा कि, मुझे लगता है कि हर कोई उम्र के साथ मैच्योर हो जाता है।

Virat Kohli And AB de Villiers (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli And AB de Villiers (Photo Source: Twitter)

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आगामी एकदिवसीय विश्व कप में भारतीय टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। बता दें यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होने वाला है। पिछले एक साल में भारत ने एशिया कप और टी20ई विश्व कप दो प्रमुख टूर्नामेंट खेले और कोहली ने दोनों टूर्नामेंटों में कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली।

विराट कोहली ने कई महत्वपूर्ण मैचों में खासकर दबाव भरी परीस्थिति में अच्छा प्रदर्शन किया है और उनके फैंस उनसे आगामी टूर्नामेंट में भी इसी रोल को दोहराने की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं इस बीच उनके सबसे अच्छे दोस्त और साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलयर्स ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

कोहली बेहतर बनने के लिए अपने कोचों और टीम के साथियों से भी काफी चीजें सीखते हैं- एबी डिविलयर्स 

दरअसल एबी डिविलयर्स (AB de Villiers) का कहना है कि, कोहली बेहतर बनने के लिए अपने कोचों और टीम के साथियों से भी काफी चीजें सीखते हैं। इसके साथ ही उनका कहना है कि, जब कोहली युवा थे तो मार्क बाउचर ने उन्हें बेहतरीन खिलाड़ी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके साथ साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी का कहना है कि, वह वनडे विश्व कप में कोहली से खास चीजें करते हुए देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।

बता दें अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए एबी डिविलयर्स ने कहा कि, मुझे लगता है कि हर कोई उम्र के साथ मैच्योर हो जाता है। जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं, आप अनुभवी खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखते हैं और आपको एहसास होता है कि वे सिर्फ आपके प्रतिद्वंद्वी नहीं हैं बल्कि शांत और तनावमुक्त व्यक्ति हैं। विराट इस मामले में काफी स्मार्ट हैं। दरअसल उन्होंने कोचों के साथ-साथ टीम के साथियों से भी काफी चीजें सीखी हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, जब विराट कोहली युवा थे तब मार्क बाउचर का आरसीबी में अहम भूमिका थी और उम्मीद है कि एक दोस्त के रूप में मेरा भी उन पर अच्छा प्रभाव रहा होगा। उन्होंने सही संतुलन पा लिया है और मैं उन्हें विश्व कप में टीम इंडिया के लिए खास चीजें करते हुए देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। बता दें इन दिनों कोहली मौजूदा एशिया कप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

यहां पढ़ें: World Cup 2023 के बाद लंबे समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेंगे Ben Stokes, खुद दी जानकारी

close whatsapp