'वो किसी भी तरह का कोई भी मिस कम्युनिकेशन नहीं चाहते हैं', हेड कोच राहुल द्रविड़ की तारीफ में बोले हिटमैन - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘वो किसी भी तरह का कोई भी मिस कम्युनिकेशन नहीं चाहते हैं’, हेड कोच राहुल द्रविड़ की तारीफ में बोले हिटमैन

वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच हैं राहुल द्रविड़।

Rahul Dravid, Virat Kohli and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)
Rahul Dravid, Virat Kohli and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए आने वाले दो महीने काफी महत्वपूर्ण है। रोहित की कप्तानी में इस वक्त टीम इंडिया एशिया कप खेल रही है। इसके बाद टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप 2023 जो 05 अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाला है, उसमें हिस्सा लेना है। टीम इंडिया हिटमैन की कप्तानी में इन दोनों ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी।

जैसा की सभी क्रिकेट फैंस जानते हैं कि, किसी भी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले ड्रेसिंग रूम का माहौल टीम के प्रदर्शन में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान भारतीय कप्तान ने अपने और हेड कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारतीय ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर बातें की। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि द्रविड़ टीम में किसी भी तरह का कोई भी मिस कम्युनिकेशन नहीं चाहते हैं।

राहुल द्रविड़ के साथ अपने रिश्ते को लेकर बोले रोहित शर्मा

विमल कुमार के यूट्यूब चैनल पर रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘जहां तक ​​राहुल भाई का सवाल है, मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है, सबसे पहले वह एक इंसान हैं और फिर जाहिर तौर पर एक क्रिकेटर हैं। वह इस मामले में खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ या किसी अन्य के बीच कोई मिस कम्युनिकेशन नहीं चाहते। उनका नंबर एक नियम है कि जो भी मामला होगा, संबंधित व्यक्ति को बता दिया जाएगा। हमारा रिश्ता खुला है, हम चीजों और खिलाड़ियों के बारे में बात करते रहते हैं। मैंने वास्तव में उनके साथ अपने समय का आनंद लिया है।’

वहीं विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते पर बोलते हुए रोहित शर्मा ने काफी कुछ कहा। उन्होंने कहा कि, ‘जब हम एक साथ क्रीज पर होते हैं तो हम चर्चा करते हैं कि कौन गेंदबाजी कर रहा है और उससे निपटने के लिए प्लान बनाते हैं। हम आमतौर पर हर सीरीज से पहले आने वाली चुनौतियों के बारे में चर्चा करते रहते हैं और खिलाड़ियों पर नजर रखते हैं।’

इस बीच भारत ने अपने दूसरे ग्रुप मैच में नेपाल को दस विकेट से हराकर एशिया कप 2023 के सुपर 4 चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है। मेन इन ब्लू अपने पहले सुपर 4 मैच में रविवार, 10 सितंबर को आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करेगी। दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

बस एक काम करते ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे शुभमन गिल ICC ODI Ranking: सिराज ने 9वें से सीधा पहले पायदान पर मारी छलांग 5 बल्लेबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक वर्ल्ड कप 2023 से पहले चोटिल हुए ये 10 खिलाड़ी, टीमों की बढ़ी टेंशन..! वनडे में भारत के लिए 6 विकेट हॉल लेने वाले धाकड़ गेंदबाज 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निकाले हैं सबसे ज्यादा विकेट इंजीनियरिंग से सीधा क्रिकेट की दुनिया में टपक पड़े ये 5 खिलाड़ी 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 2023 में वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट ODI में वापसी के लिए तैयार है अश्विन, पिछले 10 मैचों में ऐसा रहा है प्रदर्शन