Asia Cup 2023: विराट कोहली, राहुल द्रविड़, हार्दिक पांड्या ने किया नेपाल के खिलाड़ियों को सम्मानित  - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: विराट कोहली, राहुल द्रविड़, हार्दिक पांड्या ने किया नेपाल के खिलाड़ियों को सम्मानित 

Asia Cup 2023: टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नेपाल के खिलाड़ियों के साथ कुछ समय भी बिताया और मैच के बाद उनके ड्रेसिंग रूम में तस्वीरें भी खिंचवाई।

Asia Cup 2023 (Photo Source: Twitter)
Asia Cup 2023 (Photo Source: Twitter)

बीते सोमवार को भारत और नेपाल के बीच एशिया कप 2023 का पांचवा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीता। इस जीत के साथ ही भारत सुपर 4 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा। वहीं नेपाल की टीम को इस टूर्नामेंट में दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा।

बता दें भारत से पहले पाकिस्तान की टीम एशिया कप में सुपर फोर स्टेज में अपनी जगह पक्की करने वाली पहली टीम बनी। वहीं एक बार फिर भारत और पाकिस्तान टीम रविवार, 10 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में नॉकआउट दौर में आमने-सामने होंगी।

इस बीच भारतीय टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें हेड कोच राहुल द्रविड़, विराट कोहली और उप-कप्तान हार्दिक पांड्या को एसीसी इवेंट में डेब्यू करने पर नेपाल के खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित करते देखा गया।

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नेपाल के खिलाड़ियों के साथ मैच के बाद कुछ समय भी बिताया

इतना ही नहीं उन्होंने नेपाल के खिलाड़ियों के साथ कुछ समय भी बिताया और मैच के बाद उनके ड्रेसिंग रूम में तस्वीरें भी खिंचवाई। इसके अलावा भारत के पूर्व कप्तान को नेपाल के तेज गेंदबाज सोमपाल कामी को अपने जूतों पर ऑटोग्राफ देते हुए देखा गया जिससे सोमपाल काफी भावुक हो गए।

 

गौरतलब है कि सोमपाल भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करने के लिए नंबर 8 पर आए थे। उन्होंने 56 गेंदों में 48 रन की पारी खेली, जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल है। इसके अलावा शेख ने 97  गेंदों में 58 रन बनाए, जिसकी बदलौत नेपाल को 230 रन बनाने में मदद की। हालांकि, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लगातार बारिश होने के कारण डीएलएस मेथड के अनुसार भारत को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से तय कर लिया।

यहां पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग ने गौतम गंभीर पर बोला तीखा हमला; फैंस ने कहा ‘जबरदस्त शॉट वीरू पाजी’