BGT 2024-25: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हो जाएं सावधान!, एडिलेड टेस्ट से पहले रोहित शर्मा नेट्स में जमकर बहा रहे पसीना - क्रिकट्रैकर हिंदी

BGT 2024-25: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हो जाएं सावधान!, एडिलेड टेस्ट से पहले रोहित शर्मा नेट्स में जमकर बहा रहे पसीना

इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट एडिलेड में 6 दिसंबर से शुरू हो रहा है।

Rohit Sharma (Pic Source-X)
Rohit Sharma (Pic Source-X)

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले नेट्स में जमकर अभ्यास करते हुए देखा गया। बता दें कि, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 295 रनों से अपने नाम किया।

अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट एडिलेड में 6 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह पिंक बॉल टेस्ट होगा। रोहित शर्मा इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में व्यक्तिगत कारण की वजह से भाग नहीं ले पाए थे और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी।

हालांकि, एडिलेड टेस्ट से पहले रोहित शर्मा टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं। यही नहीं भारतीय टीम ने प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ हाल ही में वार्म अप मैच भी खेला था। भले ही टीम इंडिया ने इस मैच को अपने नाम किया हो, लेकिन रोहित शर्मा ने इसमें सिर्फ तीन रन ही बनाए थे। एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान बड़ा स्कोर बनाने को देखेंगे।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा को नेट्स में जमकर अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है। रोहित शर्मा ने अभ्यास के दौरान काफी पसीना बहाया है।

यहां देखें वीडियो:

बता दें कि, रोहित शर्मा का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 7 टेस्ट में 31.38 की औसत से 408 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल है। टीम इंडिया के लिए इस टेस्ट सीरीज को जीतना बेहद जरूरी है।

रोहित शर्मा पहले टेस्ट में भाग नहीं ले पाए थे और उनकी जगह केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया की ओपनिंग की थी। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पर्थ टेस्ट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम की जीत में बहुमूल्य योगदान दिया था। अब यह देखना बेहद जरूरी है कि दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा के बल्लेबाजी क्रम में खेलते हुए नजर आते हैं।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?