Rohit Sharma ने नेट्स में लगाई पूरी जान, Hardik ने भी हिटमैन के खिलाफ गेंद डालने का किया काम - क्रिकट्रैकर हिंदी

Rohit Sharma ने नेट्स में लगाई पूरी जान, Hardik ने भी हिटमैन के खिलाफ गेंद डालने का किया काम

Rohit Sharma ने इंस्टा पर अपनी एक नई रील शेयर की है।

 (Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma काफी समय से बल्लेबाजी में फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां BGT में भी वो रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। जिसके बाद उनके करियर पर सवाल खड़े होने लगे हैं, इस बीच हिटमैन ने कड़ी तैयारी शुरू कर दी है और इन दिनों वो नेट्स में ज्यादा से ज्यादा समय बिता रहे हैं।

एक समय लगा था कि Rohit Sharma संन्यास लेने वाले हैं

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए आखिरी टेस्ट मैच में Rohit Sharma नहीं खेले थे, जिसके बाद सभी को लगने लगा था कि रोहित टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। लेकिन फिर रोहित ने खुद साफ कर दिया था कि वो संन्यास नहीं ले रहे हैं, खराब प्रदर्शन के चलते उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच से हटने का फैसला लिया था।

फिर से पुरानी लय में लौटने की कोशिश में लगे हैं Rohit Sharma

*Rohit Sharma ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी एक नई रील वीडियो शेयर की है।
*इस दौरान नेट्स में बल्लेबाजी करते दिखे रोहित, खेले कई सारे कमाल के शॉट्स।
*हिटमैन दिखे लय में और बल्ले से आ रही थी शानदार आवाज, पीछे खड़े थे तिलक वर्मा।
*साथ ही नेट्स में हार्दिक पांड्या भी रोहित को गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे।

Rohit Sharma की ये रील वीडियो देख खुश हो जाएंगे आप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

हार्दिक भी नजर आए हिटमैन के साथ अभ्यास करते हुए

टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर लागू हुए नए नियम

BGT में मिली हार के बाद BCCI ने एक बड़ी बैठक की थी, जिसके बाद खिलाड़ियों को लेकर कुछ कड़े नियम बनाए गए हैं। इन नियमों के तहत खिलाड़ियों के परिवार दौरे (45 दिन से अधिक) पर सिर्फ 2 सप्ताह तक रहेंगे, सभी का घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य। वहीं सीरीज के दौरान खिलाड़ियों पर व्यक्तिगत विज्ञापन करने पर पाबंदी रहेगी, साथ ही खिलाड़ियों को दौरे के दौरान अलग से यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। वहीं दौरे या मैच के जल्दी समाप्त होने की स्थिति में उन्हें जल्दी नहीं जाने दिया जाएगा, दूसरी ओर खिलाड़ी टीम के साथ ही मैच में और अभ्यास सत्र में साथ ही आएंगे और जाएंगे। इस तरह के और भी नियम हैं, तो काफी ज्यादा ही सख्त हैं।

close whatsapp