आप जीतें या हारें कप्तान नहीं बदलेगा, सुनील गावस्कर ने लगातार हार के लिए कप्तान रोहित शर्मा पर साधा निशाना - क्रिकट्रैकर हिंदी

आप जीतें या हारें कप्तान नहीं बदलेगा, सुनील गावस्कर ने लगातार हार के लिए कप्तान रोहित शर्मा पर साधा निशाना

गावस्कर ने कहा कि 4-0 से हारने के बाद भी कप्तान को टीम में अपनी जगह गंवाने का डर नहीं है।

Rohit Sharma and Sunil Gavaskar
Rohit Sharma and Sunil Gavaskar

भारतीय टीम दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचकर खिताब जीतने से चूक गई। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया को हाल ही में WTC फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर काफी सवाल भी उठे।

वहीं अब भारतीय टीम की कमियों पर बात करते हुए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ-साफ कहा है कि 4-0 से हारने के बाद भी कप्तान को टीम में अपनी जगह गंवाने का डर नहीं है।

इंडियन एक्सप्रेस ने गावस्कर के हवाले से कहा, चाहे आप जीतें या हारें, कप्तान को पता है कि वह टीम में बने रहेंगे। यह कोई नया मामला नहीं है। 2011 से ऐसा हो रहा है। ऐसे भी रिजल्ट आए हैं, जहां हमें सीरीज में दो बार 0-4 से हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन कप्तान नहीं बदला।

रोहित की कप्तानी में ICC ट्रॉफी जीतने का मौका

आपको बता दें कि भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार एमएस धोनी के नेतृत्व में 2011-12 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को लगातार विदेशी सीरीज में हार मिली थी। हालांकि, धोनी तब तक कप्तान रहे, जब तक उन्होंने संन्यास नहीं ले लिया। इसके बाद विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली सीरीज जीती और वह 68 मैचों में 40 जीत के साथ टेस्ट में चौथे सबसे सफल कप्तान रहें।

बता दें कि भारत 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सका है। इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे में रोहित शर्मा के सामने चुनौती होगी कि वह भारत को खिताब दिलाए। अगर ऐसा करने में रोहित कामयाब होते हैं तो कपिल देव और धोनी के बाद रोहित शर्मा तीसरे भारतीय कप्तान हो जाएंगे, जिनके नेतृत्व में मेन इन ब्लू खिताब जीतेगा।

ये भी पढ़ें- एशेज सीरीज के बीच डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया खास पोस्ट, कही ये बड़ी बात

close whatsapp