कप्तान की जिम्मेदारी मिलने से मैने दबाव को सही तरह से संभालना सीखा – ऋषभ पंत
भारत के लिए ऋषभ पंत ने 4 टी-20 मुकाबलों में कप्तानी की है जिसमें उन्होंने 2 में जीत और 2 में हार दर्ज की है।
अद्यतन - Aug 28, 2022 5:14 pm

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस बात का खुलासा किया है कि कप्तानी की जिम्मेदारी की वजह से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है। ऋषभ पंत ने यह भी कहा कि चाहे कोई भी खिलाड़ी हो और किसी भी उम्र का हो उनके जीवन में हर खिलाड़ी की महत्वता है।
बता दें, 2017 में ऋषभ पंत ने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने IPL 2021 के दूसरे हाफ में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तानी की थी और IPL के इस संस्करण में उन्होंने इसी फ्रेंचाइजी के लिए टीम का नेतृत्व किया था। भारत के लिए उन्होंने 4 टी-20 मुकाबलों में भी कप्तानी की है जिसमें उन्होंने 2 में जीत और 2 में हार दर्ज की है।
द टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए ऋषभ पंत ने कहा कि, ‘कप्तानी ने मुझे दबाव को आराम से संभालने में मदद की है। इसने मुझे यह सिखाया है कि अपने टीम के खिलाड़ियों की देखभाल करनी चाहिए। जब आपको पता चलता है कि आप कप्तान नियुक्त किए गए हैं तब आप अपने खिलाड़ियों के प्रति काफी उत्साहित हो जाते हैं। यह एक संस्कृति है जिसे बनाया जा रहा है। मेरे लिए सभी खिलाड़ी जरूरी है। मैं इस चीज को नहीं मानता कि कोई भी सीनियर या जूनियर खिलाड़ी है।
मैं नहीं चाहता कि मेरी आकांक्षाएं खत्म हो: ऋषभ पंत
ऋषभ पंत ने मुताबिक वो अभी भी अपनी टीम को कई मुकाबले जिताना चाहते हैं। उनके कहा कि, ‘सभी खिलाड़ियों का यही सपना होता है कि वह अपने देश के लिए खेलें और उनको मुकाबले जिताए। मैंने जब डेब्यू किया तब मैं 19 वर्ष का था और मुझे ऐसा लगता है कि मैंने कुछ मुकाबलों में भारत को जीत दिलाई है। मैं यह नहीं चाहता कि मेरी आकांक्षाएं खत्म हो। मैं हमेशा यही चाहता हूं कि अपने सपने को पूरा कर सकूं। भारत की कप्तानी करने का अनुभव सच में काफी कमाल का रहा है।
28 अगस्त को खेले जाने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में ऋषभ पंत भी बड़ा स्कोर बनाने को देखेंगे। वो यही चाहेंगे कि अपने प्रदर्शन से अपनी टीम को जीत दिलाए। ऋषभ पंत ने पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक ही मुकाबला खेला है। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ 30 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली थी और उनका विकेट शादाब खान ने झटका था।