युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को अभी भी टीम इंडिया की प्लेइंग XI में साथ देखना चाहते हैं मोहम्मद कैफ
युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी ने भारतीय टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है।
अद्यतन - Feb 1, 2023 5:30 pm

युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी ने भारतीय टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है। इस जोड़ी को ‘KulCha’ के नाम से भी जाना जाता है। दोनों स्पिनर्स ने कई मुकाबलों में भारतीय टीम की ओर से कमाल की गेंदबाजी की है। हालिया समय की बात की जाए तो दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में एक साथ खेलते हुए ज्यादा नहीं देखा जा रहा है।
भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने हाल ही में यह बयान दिया है कि चहल और कुलदीप यादव को अगर भारतीय खेमे में शामिल किया जाता है तो इससे रिजल्ट भी काफी बेहतर होंगे। बता दें, इन दोनों ही स्पिनर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लखनऊ में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में प्लेइंग XI में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई थी।
बता दें, चहल और यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में कुल 6 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट झटके थे। उन्होंने किसी भी न्यूजीलैंड के बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और शानदार गेंदबाजी करते हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
चहल और कुलदीप के आने से टीम में काफी अनुभव बढ़ेगा: मोहम्मद कैफ
मोहम्मद कैफ का यह भी मानना है कि अगर वाशिंगटन सुंदर को नंबर 7 पर खिलाया जाता है तो टीम का बल्लेबाजी डिपार्टमेंट भी काफी मजबूत होगा और उनकी गेंदबाजी से टीम को एक नई ताकत मिलेगी।
स्टार स्पोर्ट्स के शो मैच पॉइंट में कैफ ने कहा कि, ‘आप इन तीनों ही खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में शामिल कर सकते हैं। यह सभी क्वालिटी गेंदबाज हैं। कुलदीप और चहल के आने से टीम को काफी अनुभव मिलेगा। नंबर 7 पर जो बल्लेबाज बल्लेबाजी करने आता है वो एक ऑलराउंडर है।’
मोहम्मद कैफ ने आगे कहा कि, ‘वाशिंगटन सुंदर नंबर 7 पर बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं। टी-20 क्रिकेट में आपको नंबर 7 तक बल्लेबाज जरूर चाहिए होता है। जो बल्लेबाज नंबर 7 पर खेलने उतर रहा है अगर वो आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण ओवर्स फेंक दें तो मुकाबला आप आराम से जीत जाएंगे।’
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरी और अंतिम टी-20 मैच में चहल और कुलदीप यादव को एक बार फिर से भारतीय प्लेइंग XI से खेलते हुए देखा जा सकता है।