IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI, मिस्ट्री स्पिनर की एंट्री..! राणा बाहर
पाकिस्तान के खिलाफ मैच भारत की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है, यहां जानें-
अद्यतन - Feb 22, 2025 12:15 pm

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच 23 फरवरी को दुबई में खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच अब तक 135 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें से 73 में पाकिस्तान और 57 में भारत ने जीत दर्ज की है। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भी पाकिस्तान का पलड़ा भारी है, टीम ने पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं।
भारत ने जारी टूर्नामेंट के पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से शिकस्त दी थी। टीम पाकिस्तान के खिलाफ भी शानदार फॉर्म बरकरार रखना चाहेगी। आइए आपको बताते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है-
रोहित शर्मा और गिल करेंगे ओपनिंग
रोहित शर्मा और शुभमन गिल भारत के लिए ओपनिंग करेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी हुई थी। रोहित अच्छे लय में नजर आए थे, उन्होंने 36 गेंदों में 41 रन बनाए थे। वहीं, शुभमन ने 129 गेंदों में 101* रन की शानदार पारी खेली थी। विराट कोहली नंबर-3 और श्रेयस अय्यर नंबर-4 पर नजर आएंगे। भारत के टॉप ऑर्डर में कोई भी बदलाव नहीं होगा।
केएल राहुल ही करेंगे विकेटकीपिंग
केएल राहुल ने पिछले मैच में 47 गेंदों में 41* रन की नाबाद पारी खेली थी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी वह विकेटकीपिंग करते हुए नजर आएंगे और नंबर-5 और नंबर-6 पर नजर आ सकते हैं। यानी की ऋषभ पंत को अभी भी इंतजार करना पड़ेगा।
अर्शदीप सिंह को मिल सकता है मौका?
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने 7.4 ओवरों में 31 रन देकर तीन विकेट लिए थे। बुमराह की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ी ने शानदार गेंदबाजी कर सबको प्रभावित किया। हालांकि, हर्षित के चयन पर सवाल भी उठे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मैनेजमेंट अर्शदीप सिंह को मौका देती हुई नजर आ सकती है। अर्शदीप टी20 और वनडे में घातक फॉर्म दिखाते हुए नजर आए हैं। वह पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकते हैं।
क्या वरुण चक्रवर्ती की होगी एंट्री?
स्पिन डिपॉर्टमेंट में भारत के पास रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे गेंदबाज है, जो समय आने पर बल्ले से भी घातक साबित हो सकते हैं। मैनेजमेंट के ऊपर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती में से किसे मौका देना है, इसकी टेंशन रहने वाली है। पिछले मैच में कुलदीप ने 10 ओवर में बिना कोई विकेट चटकाए 43 रन दिए थे। कुलदीप के पास अनुभव काफी ज्यादा है। वहीं, वरुण ने अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला है। पाकिस्तान के खिलाफ स्पिन डिपॉर्टमेंट को और मजबूत बनाने के लिए टीम इंडिया वरुण चक्रवर्ती को मौका दे सकती है।
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत की संभावित प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह