Champions Trophy 2025: भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मैच के लिए एक मैनेजर ने कर्मचारी को दी छुट्टी और फ्री में पिज्जा, पढ़ें बड़ी खबर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

Champions Trophy 2025: भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मैच के लिए एक मैनेजर ने कर्मचारी को दी छुट्टी और फ्री में पिज्जा, पढ़ें बड़ी खबर 

इस कर्मचारी ने लिखा- मेरा मैनेजर बेस्ट है।

IND vs NZ (Pic Source-X)
IND vs NZ (Pic Source-X)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी चैंपियंस ट्राॅफी का फाइनल मैच आज 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा है। तो वहीं, क्रिकेट के इस महाकुंभ से सोशल मीडिया भी अछूता नहीं रहा है। इस मैच को लेकर फैंस मजेदार मीम व जोक्स शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं।

दूसरी ओर, भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्राॅफी फाइनल मैच में एक कर्मचारी की लाॅटरी लग गई है, जिसकी एक फोटो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि वायरल फोटो के अनुसार एक यूजर ने व्हाट्सऐप चैट की एक स्क्रीनशाॅट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-

‘भाई मेरा मैनेजर तो बेस्ट है।’ इस स्क्रीनशाॅट में लिखा हुआ है- क्या लगता है कि इंडिया जीतेगी, हां लग रहा है। ओके, छुट्टी ले लो, उस दिन का पाॅपकाॅर्न और पिज्जा मेरी तरफ से, मुझे बिल भेज देना, अधिकतम 1000 रुपए।

देखें इंटरनेट पर वायरल यह स्क्रीनशाॅट

दूसरी ओर, इस वायरल फोटो पर सोशल मीडिया यूजर भी जमकर रिएक्शन देते हुए नजर आए। देखते ही देखते इस पोस्ट को 4.89 लाख लोगों ने देख लिया है, और फैंस मैनेजर की दयालुता और क्रिकेट प्रेम की तारीफ करते हुए नजर आए। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- या तो वह प्यार में है या फिर उसके पास आपके लिए एक्स्ट्रा काम है। तो वहीं, एक और यूजर ने लिखा- क्या यार ये तो संडे की छुट्टी दे रहा है।

न्यूजीलैंड ने बनाए 178 रन

खैर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो न्यूजीलैंड ने मैच में पहले टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। तो वहीं, खबर लिखे जाने तक कीवी टीम ने 42 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद पांच विकेट के नुकसान पर कुल 178 रन बना लिए हैं।

क्रीज पर इस समय डेरिल मिचेल 50* और माइकल ब्रेसवेल 6* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। तो वहीं भारत की ओर से अभी तक वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले हैं। इसके अलावा रविंद्र जडेजा को 1 विकेट मिला है।

close whatsapp