AUS squad for Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में हुए पांच बदलाव, स्टार तेज गेंदबाज हुआ बाहर

19 फरवरी से हो रही है चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत।

Australia Cricket Team (Photo Source: Getty Images)
Australia Cricket Team (Photo Source: Getty Images)

ICC Champions Trophy 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को एक या दो नहीं, बल्कि पांच बड़े झटके लगे हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने कुछ दिन पहले इस बात का ऐलान किया था कि चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में चार बदलाव होंगे, लेकिन आईसीसी की डेडलाइन से पहले फाइनल 15 में टीम ने एक और बदलाव करते हुए कुल पांच बदलाव किए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के साथ-साथ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, ऑलराउंडर मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस पहले ही बाहर हो गए थे और अब फाइनल टीम की घोषणा होने से पहले टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। स्टार्क ने पर्सनल रीजन की वजह से टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया है।

आपको बता दें, कप्तान पैट कमिंस एंकल इंजरी, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हिप इंजरी और ऑलराउंडर मिचेल मार्श बैक इंजरी से परेशान थे, जबकि इस महीने की शुरुआत में मार्कस स्टोइनिस ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान भी टीम को अब करना पड़ा है। ये सभी प्लेयर्स आगामी ICC टूर्नामेंट में खेलते हुए नहीं दिखेंगे।

वहीं, अब स्टार्क के टीम से हटने का मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में पांच नए खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। सीन एबॉट, बेन ड्वार्शिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्पेंसर जॉनसन और तनवीर संघा को फाइनल फिफ्टीन में जगह मिली है। वहीं, कप्तानी स्टीव स्मिथ को सौंपी गई है।

Champions Trophy 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया का अपडेटेड स्क्वॉड

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नैथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जाम्पा।

close whatsapp