टीम इंडिया की प्लेइंग XI पर जहीर खान का बड़ा बयान | CricTracker Hindi

Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में अर्शदीप सिंह को ना खिलाए जाने पर नाराज हैं जहीर खान

आइए जानते हैं जहीर ने और क्या कहा

Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को ना खिलाए जाने पर नाराज हैं जहीर खान (Zaheer Khan)
जहीर खान and अर्शदीप सिंह (Image Credit- Twitter X)

भारत बनाम न्यूजीलैंड: ग्रुप ए में टॉप पोजिशन की जंग

जारी चैंपियंस ट्राॅफी में ग्रुप ए में शामिल भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी लीग मैच खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। तो वहीं, इस मैच की विजेता ग्रुप ए की पाॅइंट्स टेबल में टाॅप पर फिनिश करेगी।

भारतीय टीम में बदलाव: वरुण चक्रवर्ती को मौका

तो वहीं, इस मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में एक बदलाव किया गया है। तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को खिलाया गया है। साथ ही जब पाकिस्तान के खिलाफ भारत का दूसरा लीग मैच था, तो मोहम्मद शमी भी थोड़े से अनफिट नजर आए थे।

जहीर खान ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

दूसरी ओर, अब इस बात को लेकर टीम इंडिया के पूर्व अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व क्रिकेटर को लगता है कि किसी भी बड़ी चोट के जोखिम से बचने के लिए शमी को न्यूजीलैंड के लिए आराम दिया जा सकता था, और अर्शदीप सिंह की टीम इंडिया में जगह बनती थी।

प्लेइंग इलेवन पर जहीर खान का बड़ा बयान

बता दें कि कीवी टीम के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर क्रिकबज पर चर्चा करते हुए जहीर खान ने कहा- अगर शमी की फिटनेस को लेकर थोड़ा भी संदेह है कि वह सेमीफाइनल और फाइनल में उपलब्ध रहेंगे या नहीं, तो यह इस मैच में यह अर्शदीप सिंह पर नजर डालने का मौका था।

वह इस फाॅर्मेट में टीम के साथ हैं, लेकिन उन्हें कोई गेम नहीं मिला है, और आप नहीं चाहते कि फाइनल जैसे बड़े मौके पर उनका सीधे तौर पर सामना हो। इसलिए, मुझे लगता है कि भारतीय टीम इसे उस पहलू से देख रही होगी और शमी भले ही वह फिट हों, आप अर्शदीप को प्लेइंग इलेवन में देख सकते हैं।

शमी बनाम अर्शदीप: आंकड़ों की तुलना

दूसरी ओर, आपको शमी और अर्शदीप सिंह के बारे में बताएं तो अर्शदीप ने शमी के मुकाबले ज्यादा कम वनडे मैच खेले हैं। लेकिन वह भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट झटके थे।

close whatsapp