कगिसो रबाडा को लेकर चार्ल लैंगवेल्ट का बड़ा बयान कहा- ‘अगर हम कोई योजना नहीं बनाते हैं तो वह परेशान हो जाएगा’
रबाडा हाल में ही खत्म हुए टी-20 विश्व कप 2022 में 2 विकेट ही ले पाए थे।
अद्यतन - दिसम्बर 3, 2022 12:18 अपराह्न

हाल ही समाप्त हुए टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। अफ्रीकी टीम नीदरलैंड्स से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सबकी फेवरेट मानी जा रही अफ्रीकी टीम को उससे पहले पाकिस्तान के हाथों भी हार का सामना करना पड़ा था।
हालांकि अपनी तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर कगिसो रबाडा इस टूर्नामेंट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। रबाडा ने टी-20 वर्ल्ड कप में 9.43 की खराब इकोनाॅमी से मात्र 2 विकेट निकाले थे। इस वजह से अफ़्रीकी टीम भी टूर्नामेंट में आगे नहीं बढ़ सकी थी। वहीं रबाडा इससे पहले विश्व कप 2019 में दबाव में बिखरते हुए नजर आए थे, और अब एक बार फिर उनका वर्कलोड मैनेजमेंट चर्चा का विषय बन चुका है।
लेकिन दूसरी तरफ क्रिकेट साउथ अफ्रीक (सीएसए) ने कगिसो रबाडा को हमेशा ब्रेक दिया है, जब उन्हें इसकी जरूरत थी। वहीं साल 2022 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 12 में से 5 वनडे मैच खेले हैं जबकि 18 टी-20 और बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच में भी वह खेलते हुए नजर नहीं आए थे।
रबाडा का वर्कलोड मैनेजमेंट बना हुआ है चर्चा का विषय
इसके बावजूद फिर भी कगिसो रबाडा का वर्कलोड मैनेजमेंट मुद्दा बना हुआ है क्योंकि रबाडा को साउथ अफ्रीका के लिमिटेड ओवर्स कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ घरेलू क्रिकेट की चार दिवसीय सीरीज में शामिल नहीं होने दिया गया है। लेकिन इस सब के बीच साउथ अफ्रीका के गेंदबाजी कोच चार्ल लैंगवेल्ट ने साउथ अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रबाडा को लेकर बड़ा बयान दिया है।
लैंगवेल्ट ने कहा, वह अभी 27 साल का है और वह कोई रोबोट नहीं हैं। अगर हम कोई योजना नहीं बनाते हैं तो वह परेशान हो सकता हैं। कागिसो रबाडा एक बहुत ही शानदार खिलाड़ी है। वह हारने से नफरत करता है और टी-20 विश्व कप की हार ने उसे बहुत परेशान किया है। उसने बहुत ऊंचा स्टैंडर्ड किया है और नेट्स में शानदार तरीके गेंदबाजी करता है।