सूर्यकुमार यादव की तरह बनने की कोशिश कर रहे थे बाबर आजम, भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल - क्रिकट्रैकर हिंदी

सूर्यकुमार यादव की तरह बनने की कोशिश कर रहे थे बाबर आजम, भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल

हाल ही में क्रिकेट पाकिस्तान ने बाबर आजम के अभ्यास की एक वीडियो साझा की है जिसमें वो सूर्यकुमार के शॉट्स को खेलने की कोशिश कर रहे हैं।

Babar Azam and Suryakumar Yadav (Pic Source-Twitter)
Babar Azam and Suryakumar Yadav (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम की बल्लेबाजी एक-दूसरे से काफी अलग है। जहां एक तरफ सूर्यकुमार यादव बिना समय लिए अकर्मक शॉट्स खेलते हैं वहीं दूसरी ओर बाबर आजम के शॉट्स में एक क्लास होता है।

बाबर आजम हर प्रारूप के खिलाड़ी है वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव से टी-20 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अब वनडे और टेस्ट में भी अपनी जगह बनाने को देख रहे हैं। सूर्यकुमार यादव को आज के समय का मिस्टर 360 डिग्री कहा जाता है।

हाल ही में क्रिकेट पाकिस्तान ने बाबर आजम के अभ्यास की एक वीडियो साझा की है जिसमें वो सूर्यकुमार के शॉट्स को खेलने की कोशिश कर रहे हैं। इस शॉट्स को देखते हुए सूर्यकुमार यादव के फैंस ने पाकिस्तानी कप्तान को जमकर ट्रोल किया है।

ये रही बाबर आजम के अभ्यास की वीडियो:

जहां एक तरफ सूर्यकुमार यादव ने ICC टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड अपने नाम किया वहीं दूसरी ओर बाबर आजम ने ICC वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर जीता। यादव ने 2022 में 31 टी-20 मुकाबलों में 46.56 के औसत और 187.43 के स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक भी मौजूद है। वो दूसरे बल्लेबाज है जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन से ज्यादा बनाए हो।

वहीं दूसरी ओर बाबर आजम ने दो ICC अवॉर्ड्स अपने नाम किए। आजम ने सभी प्रारूपों में काफी कमाल की बल्लेबाजी की है। 2022 में बाबर आजम ने 1184 टेस्ट रन बनाए। उन्होंने अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचाया।

दोनों ही बल्लेबाज अपनी अपनी टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। आने वाले मुख्य मुकाबलों में भी यह दोनों बेहतरीन प्रदर्शन करने को देखेंगे और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे। सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल 2 शतक इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़े थे। वहीं बाबर का प्रदर्शन सभी टीमों के खिलाफ काफी अच्छा रहा है।

 

close whatsapp