शतरंज ने मुझे धैर्य रखना सिखाया है, टीम इंडिया के कुछ सदस्य यात्रा के दौरान इसे खेलना पसंद करते हैं- युजवेंद्र चहल - क्रिकट्रैकर हिंदी

शतरंज ने मुझे धैर्य रखना सिखाया है, टीम इंडिया के कुछ सदस्य यात्रा के दौरान इसे खेलना पसंद करते हैं- युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल ने कहा कि, शतरंज ने पिछले कुछ सालों में मुझे धैर्य रखने के बारे में सिखाया है।

Yuzvendra Chahal (Photo Source: Twitter)
Yuzvendra Chahal (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के गेंदबाज युजवेंद्र चहल क्रिकेट के अलावा शतरंज खेलना भी काफी पसंद करते हैं। दरअसल वह क्रिकेट खेलने से पहले शतरंज के खिलाड़ी रह चुके हैं। उन्होंने कई बार शतरंज के लिए अपना प्यार सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस के साथ शेयर किया है।

वहीं हाल ही में युजवेंद्र चहल ने कहा है कि, शतरंज खेलने के कारण उन्हें अपने क्रिकेट करियर में चुनौतियों से निपटने के दौरान धैर्य बनाए रखने में काफी मदद मिली है। दरअसल, वह Global Chess League में एसजी अल्पाइन वॉरियर्स के एम्बेसडर के रूप में पहुंचे।

इस खेल ने पिछले कुछ सालों में मुझे धैर्य रखने के बारे में सिखाया है- युजवेंद्र चहल 

वहीं इस दौरान युजवेंद्र चहल ने कहा कि, मुझे अपनी पहली जर्सी शतरंज में मिली थी और इस खेल ने पिछले कुछ सालों में मुझे धैर्य रखने के बारे में सिखाया है। इससे मुझे अपने क्रिकेट करियर में भी काफी मदद मिलती है क्योंकि कई बार ऐसा होता है जब आप अच्छी गेंदबाजी करने के बाद भी विकेट नहीं ले पाते हैं। तब ऐसे समय में आपको धैर्य की बेहद जरूरत होती है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, शतरंज और क्रिकेट एक जैसे ही है, लेकिन बस क्रिकेट में आप अपनी आक्रामकता दिखा सकते हैं और शतरंज में आप ऐसा नहीं कर सकते हैं। यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि आप शतरंज में कितने शांत हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि, अगर मैं गेंदबाजी कर रहा हूं, तो मैं बल्लेबाज से कुछ भी कह सकता हूं, लेकिन शतरंज में, आपको शांत और धैर्य बनाए रखना चाहिए। दअरसल, यह चीज आपके लिए जीवन में भी मददगार साबित हो सकती है।

इसके साथ ही युजी चहल ने कहा कि, भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ सदस्य यात्रा के दौरान शतरंज खेलना पसंद करते हैं। उन्होंने हंसते हुए कहा कि, हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम में कोई भी ऐसा नहीं है जो मुझे हरा सके । कभी-कभी मैं रविचंद्रन अश्विन या फिर हमारे ट्रेनर शंकर बासु के साथ शतरंज खेलता हूं। हम आम तौर पर यात्रा के दौरान इस खेल का लुत्फ उठाते हैं।

यहां पढ़ें: एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच को लेकर मार्नस लाबुशेन ने दिया बड़ा बयान

close whatsapp