क्रिस लिन अब बिग बैश लीग (BBL) के आगामी सीजन के साथ ILT20 में भी दिखेंगे खेलते हुए - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिस लिन अब बिग बैश लीग (BBL) के आगामी सीजन के साथ ILT20 में भी दिखेंगे खेलते हुए

अब क्रिस लिन इन दोनों ही टी-20 लीग्स में खेलते हुए दिखाई देंगे।

Chris Lynn. (Photo by Brett Hemmings - CA/Cricket Australia via Getty Images)
Chris Lynn. (Photo by Brett Hemmings – CA/Cricket Australia via Getty Images)

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज क्रिस लिन को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मिल गया, जिससे अब वह यूएई में खेली जाने वाली नई टी-20 लीग इंटरनेशन लीग टी20 (ILT20) में खेलते हुए दिखाई देंगे। इसी के साथ लिन ने बिग बैश लीग (BBL) की फ्रेंचाइजी एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम के साथ भी अनुबंध किया है जिसकी जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 25 अगस्त को साझा की।

इससे पहले क्रिस लिन ने यूएई ILT20 लीग में गल्फ जायंट्स के साथ अनुबंध किया था, लेकिन उस समय उनके पास BBL और CA दोनों का कोई अनुबंध नहीं था। जिसके बाद CA ने उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र भी ना देने का भी मन बना लिया था। जिसमें बोर्ड के अनुसार लिन को NOC के अलावा किसी भी खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलियाई सीजन के दौरान कहीं और नहीं खेल सकता।

जिसके बाद अब क्रिस लीन के लिए इन दोनों लीग्स के आयोजन के समय सामंजस्य बैठा पाना आसान काम नहीं होगा। इसको लेकर गल्फ जायंट्स मैनेजमैंट और लिन की मैनेजमैंट टीम लगातार इस पर कोई आसान हल निकालने की कोशिश करेंगे।

20 जनवरी के बाद लिन ILT20 में हिस्सा ले सकते हैं – CA

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा कि, हम एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम के साथ जुड़ने के फैसले पर क्रिस लिन का स्वागत करते हैं। लिन आगामी BBL के सीजन में 14 में से 11 मुकाबले खेलेंगे जिसके बाद वह 20 जनवरी से यूएई में खेली जाने वाली ILT20 में हिस्सा लेने के लिए जा सकते हैं।

क्रिस लिन अब उन खिलाड़ियों में शामिल हो चुके हैं, जो ILT20 और बिग बैश लीग के आगामी सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगे। इससे पहले कायरन पोलार्ड, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसल, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन ब्रावो और ट्रेंट बोल्ट ने यह फैसला लिया था। बता दें कि BBL के आगामी सीजन की शुरुआत 13 दिसंबर से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 4 फरवरी को खेला जाएगा।

close whatsapp