गौतम गंभीर पर टूटा दुखों का पहाड़, कहा- 'अब घर लौटना....' - क्रिकट्रैकर हिंदी

गौतम गंभीर पर टूटा दुखों का पहाड़, कहा- ‘अब घर लौटना….’

गौतम गंभीर इन दिनों राजनीति में शामिल होने के साथ-साथ कमेंट्री भी कर रहे हैं।

Gautam Gambhir

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और क्रिकेट कमेंटेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अक्सर अपने विवादित और सटीक बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। इसके अलावा, BJP संसद सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह यूट्यूब, इंस्टाग्राम और X के माध्यम से अपने फैंस से जुड़े हुए हैं।

इस बीच, भारत के 2011 वर्ल्ड कप विजेता गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर दुखों का पहड़ा टूट पड़ा है। दरअसल, गंभीर एक डॉग लवर हैं, और उन्होंने हाल ही में अपने चहिते पेट डॉग को हमेशा के लिए खो दिया है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनका अजीज पेट डॉग अब इस दुनिया में नहीं रहा।

Gautam Gambhir पर टूटा दुखों का पहाड़

गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अपने पेट के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को यह दुखद खबर सुनाई। गंभीर ने पोस्ट के कैप्शन में बेहद इमोशनल मैसेज लिखा और दो टूटे दिल वाले इमोजी भी लगाए। इस पोस्ट को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपने डॉग के कितने करीब थे, और उसके निधन से वह कितने दुखी हैं।

गौतम गंभीर ने X पर एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा: “अब घर वापस आना कभी भी पहले जैसा नहीं रहेगा! अलविदा मेरे प्यारे 💔💔।”

यहां देखिए गौतम गंभीर की वो इमोशनल पोस्ट –

आपको बता दें, 42 वर्षीय गौतम गंभीर इन दिनों राजनीति में शामिल होने के साथ-साथ कमेंट्री भी कर रहे हैं। इसके अलावा, पूर्व भारतीय बल्लेबाज आगामी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के मेंटर के रूप में काम करते हुए नजर आएंगे। वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में भी शिरकत करते हैं।

इससे पहले, गंभीर ने 58 टेस्‍ट, 147 ODI और 37 T20I मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्‍व किया, जहां उन्होंने क्रमश: 4154, 5238 और 932 रन बनाए हैं।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए