जाने 2022 फीफा वर्ल्ड कप, 2022 टी-20 वर्ल्ड कप और 2019 वनडे वर्ल्ड कप की प्राइस मनी में कितना फर्क है - क्रिकट्रैकर हिंदी

जाने 2022 फीफा वर्ल्ड कप, 2022 टी-20 वर्ल्ड कप और 2019 वनडे वर्ल्ड कप की प्राइस मनी में कितना फर्क है

2022 फीफा वर्ल्ड कप में 32 टीमें प्रतिभाग कर रही है और इसका प्राइस मनी क्रिकेट से कई ज्यादा है।

icc men T-20 world cup (pic source-twitter)
icc men T-20 world cup (pic source-twitter)

13 नवंबर को हुए ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर इतिहास रच दिया। वेस्टइंडीज के बाद इंग्लैंड दूसरी टीम बन गई है जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप को दो बार जीता हो।

बता दें, 2019 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल को भी इंग्लैंड ने जीता था। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को जीतने के बाद विजेता टीम को $1.6 मिलियन और 2019 वनडे वर्ल्ड कप को जीतने के बाद इंग्लैंड को $4.0 मिलियन रुपए मिले थे। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की रनर-अप टीम पाकिस्तान ने $800,000 अपने नाम किए थे जबकि सेमी फाइनलिस्ट भारत और न्यूजीलैंड को $400,000 मिले थे।

2019 वनडे वर्ल्ड कप की बात की जाए तो दूसरी फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड ने $2.0 मिलियन अपने नाम किए थे जबकि सेमीफाइनलिस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया को $800,000 ही मिले थे। 2019 वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की पूरी प्राइस मनी $10 मिलियन थी। अब 2023 में वनडे वर्ल्ड कप होना है और आशंका लगाई जा सकती है कि इस बार की प्राइस मनी उससे भी ज्यादा हो।

अब ये रही बात क्रिकेट की। आइए जानते हैं कि फुटबॉल जैसे खेल की प्राइस मनी क्या होती है।

2022 फीफा विश्वकप की पुरस्कार राशि $440 मिलियन निर्धारित की गई है

भले ही क्रिकेट के प्रशंसक काफी है लेकिन फुटबॉल आज भी दुनिया का सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेलों में से एक है। पूरी दुनिया में क्रिकेट से ज्यादा प्रशंसक फुटबॉल के हैं। 2022 फीफा वर्ल्ड कप में 32 टीमें प्रतिभाग कर रही है और इसका प्राइस मनी क्रिकेट से कई ज्यादा है।

फीफा ने 20 नवंबर से कतर में शुरू होने वाले आगामी मेगा टूर्नामेंट के लिए पुरस्कार राशि के रूप में $440 मिलियन आवंटित किए हैं। विजेता टीम को 42 मिलियन डॉलर मिलेंगे। 2022 फीफा विश्व कप की उपविजेता टीम को $30 मिलियन मिलेंगे जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम $27 मिलियन कमाएगी।

फीफा ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2023 में होने वाले महिला विश्व कप के लिए पुरस्कार राशि के रूप में 60 मिलियन डॉलर निर्धारित किए हैं, जो पुरुषों के क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट की तुलना में काफी ज्यादा है। भविष्य में क्रिकेट की प्राइस मनी और भी बढ़ सकती है लेकिन उनकी तुलना फीफा वर्ल्ड कप की प्राइज मनी से नहीं की जा सकती।

close whatsapp