जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी की तुलना को लेकर मोहम्मद आमिर ने कहा यह बेवकूफी होगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी की तुलना को लेकर मोहम्मद आमिर ने कहा यह बेवकूफी होगी

आमिर के अनुसार बुमराह मौजूदा समय में टी-20 फॉर्मेट के सबसे बेहतर गेंदबाज हैं।

Jasprit Bumrah and Shaheen Afridi (Photo Source: Getty Images))
Jasprit Bumrah and Shaheen Afridi (Photo Source: Getty Images))

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को महा मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर लगातार कई क्रिकेट विशेषज्ञ और पूर्व खिलाड़ी अपनी राय रख रहे हैं। जिसमें पाकिस्तानी टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का नाम भी शामिल हो गया है और उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है।

वहीं आमिर ने अपने इस बयान में बुमराह और पाकिस्तानी टीम मौजूदा सबसे शानदार गेंदबाज शाहीन अफरीदी की तुलना को लेकर कहा कि यह बिल्कुल बेवकूफी होगी। आमिर के अनुसार बुमराह को खेलते हुए अब काफी समय हो गया है वहीं शाहीन का करियर अभी शुरू ही हुआ है। जिसमें आमिर ने बुमराह को मौजूदा समय का सबसे शानदार टी-20 फॉर्मेट का गेंदबाज भी साबित कर दिया है, जिसमें बात यदि अंतिम के ओवरों की हो।

मोहम्मद आमिर ने यूट्यूब चैनल अनकट में कहा कि, बुमराह और शाहीन की तुलना इस समय करना काफी बेवकूफी होगी क्योंकि शाहीन को अभी काफी कुछ सीखना बाकी है। बुमराह पिछले काफी समय से भारतीय टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वह इस समय सबसे शानदार टी-20 फॉर्मेट के गेंदबाज हैं खासकरके अंतिम ओवरों में।

शाहीन इस समय पाकिस्तान के सबसे बेहतर गेंदबाज

अपनी इस बातचीत में मोहम्मद आमिर ने शाहीन अफरीदी को लेकर कहा कि वह मौजूदा पाकिस्तानी टीम के सबसे शानदार तेज गेंदबाज हैं और पिछले 2 सालों के अंदर उनका प्रदर्शन काफी अच्छा देखने को मिला है। वहीं भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर मोहम्मद आमिर ने कहा कि पाक टीम की तेज गेंदबाजी इस काफी अच्छी है, लेकिन भारत के पास बेहतर स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं।

बता दें कि अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड के अब तक हुए संस्सकरण में 5 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें सभी मुकाबलों में भारतीय टीम ने एकतरफा जीत हासिल की है।

close whatsapp