क्या अश्विन आईपीएल छोड़कर विदेशी टी20 मैचों के लिए भारतीयों का चलन शुरू कर सकते हैं? जानें आकाश चोपड़ा की राय

क्या अश्विन आईपीएल छोड़कर विदेशी टी20 मैचों के लिए भारतीयों का चलन शुरू कर सकते हैं? जानें आकाश चोपड़ा की राय

आकाश चोपड़ा ने कहा "संन्यास का कदम था अविश्वसनीय, जो हर खिलाड़ी नहीं कर सकता"

Ravichandran Ashwin and Aakash Chopra (Image Credit Twitter X)
Ravichandran Ashwin and Aakash Chopra (Image Credit Twitter X)

पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद, आईपीएल से भी संन्यास घोषित कर दिया है। 27 अगस्त को अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर अश्विन ने यह जानकारी दी थी। उन्होंने अपने पूरे आईपीएल के सफर में पांच अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेला, जहां उन्होंने अपने सफर की शुरुआत 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ की थी और अब अपने सफर की समाप्ति भी उसी फ्रेंचाइजी के साथ की।

अश्विन ने अपने ट्वीट में लिखा था की अब वह इंटरनेशनल टी20 लीग में भाग लेंगे, जिसपर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है की अश्विन का यह फैसला बाकी सब लोगों को काफी प्रेरणा देगा, लेकिन ऐसा करने वाले खिलाड़ी काफी कम हैं।

अश्विन के फैसले पर आकाश चोपड़ा की राय

आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “वह जहां भी अपना नाम रखेंगे, उन्हें चुन लिया जाएगा और वह बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आईपीएल की नवीनता को बनाए रखने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को अन्य लीगों में खेलने की अनुमति नहीं है। अगर आपको कहीं और जाकर खेलना है, तो आपको न केवल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से, बल्कि आईपीएल से भी संन्यास लेना होगा, और यह एक बड़ी शर्त है। आप कहीं और जाकर तभी खेल सकते हैं, जब आप आईपीएल के पैसे को पूरी तरह से अलविदा कह दें।”

अश्विन के संन्यास को बताया अविश्वसनीय

“ऐसे खिलाड़ी बहुत कम हैं। रविचंद्रन अश्विन कुछ अविश्वसनीय रूप से अलग कर रहे हैं। 9.75 करोड़ रुपये के अनुबंध के बावजूद टीम छोड़कर वह एक अलग कहानी लिख रहे हैं। हर कोई ऐसा नहीं कर सकता। अगर किसी को कम पैसों में खरीदा जाता है, तो उसे बाहर भी कोई नहीं खरीदता। अगर किसी को यहाँ अच्छा पैसा मिल रहा है, तो वह क्यों जाएगा?”

अश्विन ने अभी तक अपने आईपीएल सफर में कुल 221 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 187 विकेट चटकाए हैं। बिल्कुल साफ एक्शन, कोई दूसरा नहीं, फिर भी एक गेंदबाज के तौर पर वे लगातार प्रासंगिक बने रहे। यह फॉर्मेट एक फिंगर स्पिनर के लिए बेहद मुश्किल होता है जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।

close whatsapp