पूर्व अंडर-19 क्रिकेटर के पिता ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अधिकारियों के ऊपर लगाए गंभीर आरोप - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूर्व अंडर-19 क्रिकेटर के पिता ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अधिकारियों के ऊपर लगाए गंभीर आरोप

पूर्व अंडर-19 क्रिकेटर के पिता ने CAU के अधिकारियों के ऊपर एफआईआर दर्ज की है। इस एफआईआर में उन्होंने जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

Bat and Ball. (Photo Source: Getty Images)
Bat and Ball. (Photo Source: Getty Images)

उत्तराखंड राज्य पुलिस ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) के अधिकारियों के ऊपर FIR दर्ज होने के बाद कार्यवाही शुरू कर दी है। बता दें, एक पूर्व अंडर-19 क्रिकेटर के पिता ने CAU के अधिकारियों के ऊपर एफआईआर दर्ज की है। इस एफआईआर में उन्होंने जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने माहिम वर्मा (सचिव), मनीष झा (मुख्य कोच) और संजय गोसाई (प्रवक्ता) की से पूछताछ की है।

पूर्व अंडर-19 खिलाड़ी के पिता वीरेंद्र सेठी ने देहरादून के वसंत विहार पुलिस स्टेशन में यह एफआईआर दर्ज कराई। उनकी यह शिकायत थी कि टीम मैनेजर नवनीत और वीडियो विश्लेषक पीयूष रघुवंशी ने पिछले साल विजय हजारे टूर्नामेंट में उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद देहरादून पुलिस ने अपराधियों से पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आगे उनको पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा तो उन्हें आना ही होगा।

द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने कहा कि, ‘ पिछले 3 दिनों में हमने माहिम वर्मा, मनीष झा और संजय गोसाई को अलग-अलग बुलाया है और उनसे पूछताछ की है। हमने उनके बयान दर्ज कर लिए हैं और कहा है कि अगर उनको फिर से बुलाया जाए तो उनको आना ही होगा।

खिलाड़ियों ने लगाए CAU अधिकारियों के ऊपर गंभीर आरोप

इस मामले के सामने आते ही कुछ और खिलाड़ियों ने भी CAU के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। उत्तराखंड के एक और खिलाड़ी रॉबिन बिष्ट ने बताया कि 2021-22 रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वो लोग मुंबई के खिलाफ खेल रहे थे। जब खिलाड़ियों ने टीम मैनेजमेंट से खाने की बात की तो उन्होंने मना कर दिया और काफी बुरी तरह से बात की।

रॉबिन बिष्ट ने बताया कि, ‘हम लोग वापस होटल पहुंचे और पूल में रिकवरी सेशन के बाद लंच के लिए गए। जब हमने खाना मांगा तो होटल स्टाफ ने कहा कि आपके लिए आज खाने को लेकर कोई बात नहीं हुई है। जब हमने टीम मैनेजर को फोन किया तो उन्होंने कहा कि स्विगी या जोमाटो से कुछ आर्डर कर लो या फिर भूखे रहो। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर एक दिन खाना नहीं खाओगे तो मर नहीं जाओगे।

विधायक उमेश कुमार ने उत्तराखंड बोर्ड के व्यवहार पर सवाल उठाया हैं और साथ ही BCCI से मांग की है कि CAU के अधिकारियों के ऊपर जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए जाएं।

close whatsapp