ऑस्ट्रेलिया ने स्काॅटलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, जाने किन-किन खिलाड़ियों को मिली जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया ने स्काॅटलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, जाने किन-किन खिलाड़ियों को मिली जगह

4 सितंबर से शुरू होगा ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा

Cricket Australia (Image Credit- Twitter X)
Cricket Australia (Image Credit- Twitter X)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने आज 15 जुलाई को सितंबर 2024 में होने वाले इंग्लैंड और स्काॅटलैंड दौरे के लिए क्रमश: टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि इस दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज और उसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी।

हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज शुरू होने से पहले, उसके तीन टी20 मैच स्काॅटलैंड के साथ प्रस्तावित हैं, लेकिन अभी तक इन मैचों का शेड्यूल सामने नहीं आया है। वेन्यू उपलब्ध ना होने की स्थिति में स्काॅटलैंड के यह मैच इंग्लैंड के किसी एक मैदान पर खेले जा सकते हैं।

तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने जो टीम टी20 सीरीज के लिए चुनी है, उसमें पहली बार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कूपर कैनोली को नेशनल टीम से काॅलअप मिला है। रेगुलर विकेटकीपर मैथ्यू शाॅर्ट को टी20 सीरीज में जगह नहीं मिली है, वह टीम को वनडे सीरीज से जाॅइन करेंगे।

इसके अलावा इस टीम में एशटन एगर और मैथ्यू वेड को टी20 और वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है। साथ ही टी20 सीरीज के लिए ग्लेन मैक्सवेल और मिचले मार्श आराम करते हुए नजर आएंगे, और वनडे सीरीज से टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

स्काॅटलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बारलेट, कूपर कैनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जैक फ्रेजर मैगर्क, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिश, स्पेंसल जाॅन्सन, मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा।

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबाॅट, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जैक फ्रेजर मैगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिश, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शाॅर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा।

close whatsapp