जल्द ही कप्तानी की भूमिका में दिख सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर! - क्रिकट्रैकर हिंदी

जल्द ही कप्तानी की भूमिका में दिख सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर!

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट बोर्ड ने डेविड वॉर्नर ने लगाया था आजीवन कप्तानी का प्रतिबंध।

David Warner. (Photo by AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images)
David Warner. (Photo by AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images)

ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर के ऊपर से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (CA) लीडरशिप बैन को हटा सकती है। न्यूज़ कॉर्प के रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2018 में हुए ‘सैंडपेपर-गेट’ विवाद के बाद पूर्व राष्ट्रीय उपकप्तान पर लगाए गए कप्तानी प्रतिबंध की समीक्षा कर सकती है। ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में तमाम क्लब डेविड वॉर्नर को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त करना चाहते हैं। CA इस मुद्दे को लेकर आपस में बातचीत करेगी और उसके बाद अपना फैसला सुनाएगी।

2018 में डेविड वॉर्नर के ऊपर लगा था लीडरशिप बैन

2018 में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच केपटाउन टेस्ट में कप्तान स्टीव स्मिथ उपकप्तान डेविड वॉर्नर और सलामी बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट की तिकड़ी को CA द्वारा गेंद से छेड़छाड़ करने के लिए दोषी ठहराया गया था।

वॉर्नर और स्मिथ के ऊपर 12 महीने के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय और ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट खेलने से प्रतिबंध लगाया गया था। वहीं दूसरी ओर बैनक्रॉफ्ट को 9 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था। स्मिथ की सजा में एक और अवधि भी थी कि वो 12 महीने के लिए किसी भी टीम का नेतृत्व नहीं कर सकते हैं। वहीं वॉर्नर पर इस संबंध में आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था।

ऐसा माना जाता था कि सैंडपेपर का उपयोग करके खेल की स्थिति के साथ छेड़छाड़ करने की योजना पहले से बनाई गई थी। हालांकि स्टीव स्मिथ का बैन मार्च 2020 में खत्म हो गया था लेकिन इसके बाद भी उनको CA ने दोबारा कप्तान बनाने पर विचार नहीं किया। CA ने हालांकि स्टीव स्मिथ को पिछले साल टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया था।

डेविड वॉर्नर ने ICC क्रिकेट विश्व कप 2019 में जबरदस्त प्रदर्शन कर टीम में धमाकेदार वापसी की थी। उन्होंने ICC पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में सराहनीय प्रदर्शन किया था और ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का अवार्ड अपने नाम किया था। अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का नया कदम टीम में बड़े बदलाव की ओर इशारा कर रहा है। हो सकता है कि वो जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की भूमिका में दिख सकते हैं।

close whatsapp