डेविड वार्नर के खिलाफ बयानबाजी मिचेल जॉनसन को पड़ी बड़ी महंगी; क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूर्व दिग्गज पर लगाया बैन - क्रिकट्रैकर हिंदी

डेविड वार्नर के खिलाफ बयानबाजी मिचेल जॉनसन को पड़ी बड़ी महंगी; क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूर्व दिग्गज पर लगाया बैन

मिचेल जॉनसन ने हाल ही में कहा था कि डेविड वार्नर ने कुछ भी खास नहीं किया और रन बनाना उनका काम था।

Mitchell Johnson and David Warner. (Image Source: Getty Images)
Mitchell Johnson and David Warner. (Image Source: Getty Images)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) को पूर्व साथी खिलाड़ी डेविड वार्नर (David Warner) पर उनके विवादित कॉलम के कारण बोर्ड के सार्वजनिक कार्यक्रमों से बाहर कर दिया।

न्यूज कॉर्प के अनुसार, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हाल ही में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान पर्थ स्टेडियम में होने वाले दो अतिथि भाषण देने से रोक दिया था।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने Mitchell Johnson पर लगाया बैन

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने यह कदम जॉनसन के विस्फोटक कॉलम के विवाद खड़ा करने के बाद लिया, जहां पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट गेंदबाज ने टेस्ट टीम में डेविड वार्नर (David Warner) की जगह पर सवाल उठाया था। इसके अलावा, जॉनसन ने दक्षिण अफ्रीका में हुए “सैंडपेपर गेट” कांड में शामिल होने के बावजूद सलामी बल्लेबाज को “नायक की तरह फेयरवेल” दिए जाने पर भी सवाल उठाया था।

यहां पढ़िए: AUS vs PAK 2023-24: CA ने किया बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान; पैट कमिंस ने प्लेइंग XI को लेकर दिए बड़े संकेत

सिर्फ इतना ही नहीं, डेविड वार्नर (David Warner) ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 164 रनों की यादगार पारी खेली थी, लेकिन मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) ने अनुभवी खिलाड़ी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी खास नहीं किया और रन बनाना उनका काम था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) की भागीदारी समाप्त करने का फैसला किया है।

जॉनसन CA के कार्यक्रमों में अतिथि वक्ता के रूप में हिस्सा नहीं ले सकते

आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में दो अतिथि भाषण देने की योजना थी, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने फैसला किया कि वह पर्थ टेस्ट के दो लंच के दौरान अतिथि के रूप में शामिल नहीं हो सकते।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के एक प्रवक्ता ने 19 दिसंबर को न्यूज कॉर्प के हवाले से कहा, “मिचेल जॉनसन ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रसिद्ध गेंदबाजों में से एक हैं, लेकिन हमें लगा कि यह सभी के हित में रहेगा कि वह CA के कार्यक्रमों में अतिथि वक्ता के रूप में हिस्सा न लें।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए