क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने बिग बैश लीग (BBL) के कार्यक्रम पर फिर चलाई कैची; जानिए क्या है वजह - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने बिग बैश लीग (BBL) के कार्यक्रम पर फिर चलाई कैची; जानिए क्या है वजह

महिलाओं के बिग बैश लीग (WBBL) में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Big Bash League (Image Source: BBL/Cricket Australia)
Big Bash League (Image Source: BBL/Cricket Australia)

ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) के 13वें संस्करण से टूर्नामेंट को 44 मैचों तक सीमित कर दिया जाएगा, क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने नए टीवी अधिकारों के सौदे के तहत टूर्नामेंट के ढांचे में बदलाव करने का फैसला किया है।

बिग बैश लीग (BBL) आगामी 2023-24 सीजन से 44 मैचों का टूर्नामेंट होगा, जिसमें 40 होम और अवे लीग मैच, और टॉप-4 टीमों के बीच चार मैचों का फाइनल शामिल है, जिसकी अभी आधिकारिक पुष्टि की जानी बाकी है। वहीं, BBL के फाइनल राउंड के स्ट्रक्चर की पुष्टि आगामी सीजन के करीब की जाएगी।

‘WBBL के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है’

ऑस्ट्रेलिया की टी-20 लीग में बदलाव क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के फॉक्सटेल ग्रुप और सेवन वेस्ट मीडिया के साथ सात साल के टीवी अधिकारों के सौदे के अनुसार किया जा रहा है, जो 2024 से 2030-31 के समर के अंत तक का है। हालांकि, महिलाओं के बिग बैश लीग (WBBL) में कोई बदलाव नहीं होगा, और यह 59-गेम/सीजन (56 नियमित सीजन मैच और तीन फाइनल) के फॉर्म में ही खेला जाएगा।

एलिस्टेयर डॉब्सन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के बिग बैश लीग (BBL) के महाप्रबंधक ने cricket.com.au के हवाले से कहा: “BBL मैचों की संख्या कम करने का फैसला हमें यह सुनिश्चित करने की अनुमति देगा कि हम क्लबों और प्रशंसकों के लिए बेस्ट कार्यक्रम प्रदान कर सकें, और साथ ही एक ऐसा मंच प्रदान कर सकें, जहां खिलाड़ी टूर्नामेंट में क्रिकेट के वर्ल्ड क्लास स्तर का प्रदर्शन करना जारी रख सकें। हालांकि, WBBL के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, क्योंकि यह महत्वपूर्ण है कि हम यह सुनिश्चित करें कि टूर्नामेंट टी-20 लीग में सबसे आगे रहे, क्योंकि वैश्विक महिला क्रिकेट तेजी से विकसित हो रहा है।”

आपको बता दें, आगामी BBL 13 के लिए तारीखें निर्धारित की जानी बाकी हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट के पूरी तरह से क्रिसमस स्कूल की छुट्टियों के भीतर आयोजित किए जाने की उम्मीद है। इसका मुख्य उद्देश्य मार्की विदेशी खिलाड़ियों के अधिक से अधिक मैचों के लिए उपलब्ध होना, और साथ ही ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के क्रिकेटरों को सभी मैचों में खेलने का मौका दिया जाना है।

close whatsapp