social media trends

Cricket Buzz: जाने 8 जून के ट्रेंडिंग ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर उलटफेर कर दिया है

 

social media trends
social media trends

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर उलटफेर कर दिया है। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 124 रन ही बना पाई। इसके जवाब में बांग्लादेश ने 19 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

वहीं दिन के एक अन्य टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड जैसी टीम को हराकर सबको चौंका दिया है। अफगानिस्तान की टीम ने रहमानुल्लाह गुरबाज (80) और इब्राहिम जादरान (44) की शानदार पारी के दम पर 20 ओवर में 159 रन बोर्ड पर लगाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 75 रनों पर सिमट गई और 84 रनों से हार गई।

अफगानिस्तान और बांग्लादेश की जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स और दिग्गज क्रिकेटरों की ढेरों प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। उन्होंने दोनों टीमों की जमकर तारीफ की। वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर एस बद्रीनाथ ने टी-20 वर्ल्ड कप के इस संस्करण में हुए उलटफेर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, यूएसए बनाम पाकिस्तान, कनाडा बनाम आयरलैंड, अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, श्रीलंका बनाम बांग्लादेश- दो दिनों के अंतराल में चार उलटफेर। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए शानदार।

9 जून को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले को लेकर लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इस बीच पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर बाबर आजम का मजाक उड़ाया जा रहा है।

 

 

 

close whatsapp