Cricket Buzz: जाने 26 जनवरी के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

Cricket Buzz: जाने 26 जनवरी के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

जडेजा की तलवारबाजी वाले जश्न पर उनकी वाइफ Rivaba Jadeja ने प्रतिक्रिया दी है।

cricket buzz social media trends
cricket buzz social media trends

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और केएल राहुल (KL Rahul) के अर्धशतकीय पारी के बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अर्धशतक लगाया। अर्धशतक लगाने के बाद ‘सर’ जडेजा ने अपने आइकॉनिक अंदाज में जश्न मनाया।

वहीं जडेजा की तलवारबाजी वाले जश्न पर उनकी वाइफ Rivaba Jadeja ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जश्न मनाने वाली वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। इसके अलावा माइकल वॉन समेत फैन्स ने भी जडेजा के अर्धशतक पर प्रतिक्रिया दी है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में डेब्यूटेंट Kevin Sinclair ने 98 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था। उनके इस प्रदर्शन पर दिग्गज इयान बिशप ने खुशी व्यक्त की।

देश आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन हुआ, जहां विकसित भारत के थीम पर झांकियां निकाली गई। वहीं क्रिकेट जगत से भी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं मिली।

युसुफ पठान, युवराज सिंह, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, मोहम्मद शमी, शिखर धवन समेत तमाम क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी पोस्ट करते हुए देशवासियों को बधाई दी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?