क्रिकेट स्कॉटलैंड की नई पहल, महिला खिलाड़ियों के लिए उठाया ऐतिहासिक कदम
स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि इस अनुबंध की घोषणा के बाद तमाम खिलाड़ी ट्रेनिंग में ज्यादा से ज्यादा समय देंगी।
अद्यतन - नवम्बर 18, 2022 2:08 अपराह्न

क्रिकेट स्कॉटलैंड ने ऐलान किया है कि वह अपने सभी अंतरराष्ट्रीय महिला टीम के खिलाड़ियों को भुगतान किए गए अनुबंध की पेशकश करेंगे। बता दें, महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही स्कॉटलैंड की महिला टीम मौजूदा ICC टी-20 टीमों की सूची में 14वें स्थान पर है।
स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि इस अनुबंध की घोषणा के बाद तमाम खिलाड़ी ट्रेनिंग में ज्यादा से ज्यादा समय देंगी।
क्रिकेट स्कॉटलैंड ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि, ‘ यह 2021 में शुरू किए गए पुरुष और महिला खिलाड़ियों को सामान मैच फीस का भुगतान करने के कदम पर आधारित है और इसकी वजह से तमाम खिलाड़ी ट्रेनिंग और अभ्यास में ज्यादा से ज्यादा समय देंगी और महिलाओं के खेल को पूरी तरह से पेशेवर स्तर पर लाने की है शानदार शुरुआत है।’
बयान में आगे कहा गया है कि, ‘ इन चीजों की वजह से अंतरराष्ट्रीय टीमों के खिलाड़ी लंबे समय तक सफलता प्राप्त करेंगे और साथ ही सरकार भी इसको काफी आगे ले जानें में हमारा साथ देगी। यह बदलाव इसलिए किए गए हैं ताकि सरकार महिला क्रिकेट को भी बढ़ावा दे और साथ ही आने वाले महीनों में खेल से संबंधित नई योजना बनाई जाए।’
क्रिकेट स्कॉटलैंड ने महिला क्रिकेट टीम के लिए उठाया शानदार कदम: अंजन लूथरा
क्रिकेट स्कॉटलैंड के नए चेयर अंजन लूथरा ने कहा कि, ‘यह स्कॉटलैंड में क्रिकेट के खेल के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। हमारे यहां नक्सलवाद, भेदभाव या असफलताओं के लिए कोई जगह नहीं है। महिलाओं के खेल में आज घोषित हुआ निवेश स्कॉटलैंड क्रिकेट को पूरी तरह पर बदलने में सहायता करेगा।
हम बस स्कॉटलैंड के क्रिकेट को पूरी तरह से बदलना चाह रहे हैं और हर स्तर में हम बेहतरीन काम करना चाहते हैं। हमारी सरकार से यही दुआ है कि वो अपने खिलाड़ियों के लिए ज्यादा से ज्यादा मेहनत करें ताकि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी अलग ही पहचान बना सकें। हमारे खिलाड़ी काफी अच्छे हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि महिला टीम भी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर में और अच्छा प्रदर्शन करें।’