यहां हुआ अनूठा क्रिकेट मैच, धोती-कुर्ता पहन मैदान पर उतरे खिलाड़ी, कमेंट्री भी संस्कृत में! - क्रिकट्रैकर हिंदी

यहां हुआ अनूठा क्रिकेट मैच, धोती-कुर्ता पहन मैदान पर उतरे खिलाड़ी, कमेंट्री भी संस्कृत में!

इस वैदिक पंडितों के क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्देश्य और सारी बाते अनूठी हैं।

Two men dressed in traditional dhoti and kurta playing cricket. (Photo Source: Instagram)
Two men dressed in traditional dhoti and kurta playing cricket. (Photo Source: Instagram)

क्रिकेट भारत में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाला खेल हैं और इसे हर उम्र के लोगो को बड़ी आसानी से किसी भी क्षेत्र या यूँ कहें सड़को पर खेलते हुए देखे जा सकता हैं।

क्रिकेट की भारत में एक अलग ही पहचान हैं और इसे हर वर्ग का भारतीय इस खेल को एन्जॉय करता है। ऐसा ही एक उदाहरण हमें भारत के राज्य मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देखने को मिला, जहाँ कुछ लोग बड़े ही अनूठे अंदाज में क्रिकेट का लुफ़्त उठाते हुए दिखाई दिए।

यह एक वैदिक पंडितों का क्रिकेट टूर्नामेंट हैं जहां विकेटकीपर लुंगी में, तो वहीं बल्लेबाज धोती में और सबसे खास बात टूर्नामेंट में कमेंट्री संस्कृत में की जा रही है।

इस अनूठे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन महर्षि महेश योगी की जयंती के उपलक्ष्य में वैदिक पंडितों के लिए भोपाल शहर में स्थित अंकुर मैदान में किया गया हैं।

भोपाल में हो रहा हैं वैदिक पंडितों के लिये अनूठा क्रिकेट टूर्नामेंट

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो और वीडियो में पारंपरिक धोती कुर्ता पहने दो बल्लेबाज रन बनाने के लिए तेजी से भागते हुए नजर आये तो वहीं कमेंट्री संस्कृत में हो रही थी।

इस चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन का उद्देश्य संस्कृत भाषा को बढ़ावा देना और वैदिक परिवार में खेल भावना को बढ़ावा देना हैं। खबरों के मुताबिक, विजेता टीमों को नकद पुरस्कार के साथ खिलाड़ियों को वैदिक पुस्तकें और सौ साल का पंचांग भेंट के रूप में दिया जायेगा।

संस्कृति बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने PTI  को बताया, ‘‘ इस टूर्नामेंट में वे खिलाड़ी भाग लेंगे जो वेदों के अनुसार अनुष्ठान कराते हैं। यह टूर्नामेंट का दूसरा साल है और सारे प्रतियोगी वैदिक पंडित हैं जो पारंपरिक धोती कुर्ता पहनते हैं। वे एक-दूसरे से संस्कृत में बात करते हैं और मैच कमेंट्री भी संस्कृत में है।”

तिवारी ने आगे कहा, “धोती-कुर्ता पोशाक में क्षेत्ररक्षण के दौरान किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। यहां तक उन्होंने भी 17 जनवरी को मैच के दौरान छक्के और चौके लगाए थे।”

close whatsapp