इन खिलाड़ियों ने संन्यास से ली वापसी और अपने देश के लिए फिर से खेले मुकाबले - क्रिकट्रैकर हिंदी

इन खिलाड़ियों ने संन्यास से ली वापसी और अपने देश के लिए फिर से खेले मुकाबले

आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने संन्यास से वापसी की अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण मैच खेले।

Imran Khan, Shahid Afridi and Ben Stokes (Pic Source-Twitter)
Imran Khan, Shahid Afridi and Ben Stokes (Pic Source-Twitter)

अभी तक ऐसे कई क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया है। इन खिलाड़ियों की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है।

जब भी यह क्रिकेटर्स अंतरराष्ट्रीय स्तर में संन्यास की घोषणा करते हैं तब इनके तमाम फैंस काफी निराश हो जाते हैं। यह सभी फैंस यही चाहते हैं कि इनके पसंदीदा क्रिकेटर्स जल्द क्रिकेट से संन्यास ना ले और अपनी टीम की ओर से ज्यादा से ज्यादा मुकाबले खेले।

हालांकि कई क्रिकेटर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने समय से पहले संन्यास लेने का फैसला किया। लेकिन जब टीम को उनकी जरूरत पड़ी तब उन्होंने अपने इस फैसले से यू-टर्न ले लिया और वापस अपनी टीम में शामिल होकर कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में भाग लिया। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने संन्यास से वापसी की अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण मैच खेले।

1- बेन स्टोक्स

Ben Stokes of England (Photo by Steve Bardens/Getty Images)
Ben Stokes of England (Photo by Steve Bardens/Getty Images)

इस लिस्ट में सबसे नया नाम बेन स्टोक्स का है। बता दें, पिछले साल 2022 में बेन स्टोक्स ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया था ताकि वो टेस्ट फॉर्मेट में ज्यादा से ज्यादा मुकाबले खेले और अपने वर्कलोड को कम कर पाए।

हालांकि इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और इंग्लैंड टीम को उनकी बेहद जरूरत है। यही वजह है कि बेन स्टोक्स आगामी टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे।

तमाम फैंस भी इस बात से काफी खुश है कि बेन स्टोक्स ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड टीम में वापसी की है। वर्ल्ड कप 2023 से पहले बेन स्टोक्स न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में इंग्लैंड टीम की ओर से भी खेलेंगे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा की जिसमें बेन स्टोक्स को भी शामिल किया गया है।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp